ग्वालियर। दुनिया भर में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है, इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, वहीं ग्वालियर में एक गर्भवती महिला के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. वहीं ग्वालियर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है, बता दें महिला का मायका और ससुराल दोनों ही ग्वालियर में हैं, मायका द्वारिका धीश काम्प्लेक्स अजयपुर में है जबकि ससुराल माधवगंज में है. जहां काम्पलेक्स में रहने वाले सभी 145 फ्लैट के लोगों के बीच दहशत का माहौल है, महिला डिलेवरी के लिए नर्सिंग होम भी गई थी. जिसके बाद द्वारिका धीश काम्प्लेक्स, माधवगंज और नर्सिंग होम को सेनिटाइज कर के सील कर दिया गया है.
गर्भवती महिला के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद, प्रशासन सख्त हो गया है. जानकारी के मुताबिक महिला कोमल जेसवानी का मायका अजयपुर में है, और वो कुछ महिनों पहले जयपुर गई हुई थी. महिला के बाद से परिवार में किसी की भी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. वहीं दो दिन पहले महिला को प्रसव के लिए नया बाजार स्थित कॉल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जब महिला की जांच की गई तो वो कोरोना पॉजिटिव निकली, जिसके बाद से अजयपुर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और प्रशासन ने पूरे काम्प्लेक्स को सील कर दिया है. साथ ही महिला जिस नर्सिंग होम में प्रसव कराने गई थी उसको भी सील कर दिया गया है.
इस मामले में शासन-प्रशासन का कहना है कि महिला की जांच नर्सिंग होम ने किसी निजी लैब में करवाई है, जिसके चलते महिला के सैंपल को दोबारा जांच के लिए भेजा गया है. जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पता चलेगी.