ग्वालियर। मतदाता जागरूकता के लिए जनपद शिक्षा केंद्र ने मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया था, जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लेकिन इस आयोजन में कई अनियमितताएं देखी गईं. प्रशासन ने बच्चों के लिए पानी की व्यवस्था तक नहीं की थी.
वोटरों को जागरूक करने के लिए मैराथन का आयोजन किया गया था, जिसमें कई स्कूली बच्चों ने भाग लिया, लेकिन प्रशासन के इस आयोजन में भारी अव्यवस्था दिखाई दी. यहां भीषण गर्मी के बावजूद बच्चों के लिए पानी तक का इंतजाम नहीं किया गया था, जिसके चलते धूप में दौड़ने वाले बच्चों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा, जिसके बाद प्रशासन ने आनन-फानन में पानी के पाउच मंगवाए.
यहां तक कि प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था पर भी ध्यान नहीं दिया था. इसके चलते कोई भी हादसा हो सकता था. सड़कों के बीच में आवारा जानवर भी खड़े हुए थे. मैराथन में एसडीएम और कई प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए.