ग्वालियर। जिले में पिछले दिनों सोशल मीडिया पर बर्थडे पार्टी के दौरान युवक द्वारा फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था. जहां तीन संदेहियों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है. एसपी के निर्देश और वायरल वीडियो की कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस आरोपियों तक पहुंची है. आरोपी गोला का मंदिर में रहते हैं, मूल रूप से भिंड के रहने वाले हैं. अभी इनके आठ से दस साथियों की तलाश पुलिस को है. पुलिस ने इनके मोबाइल जब्त कर लिए हैं. कट्टा बरामद करने के लिए पूछताछ की जा रही है.
दअरसल पिछले कुछ दिन से सोशल मीडिय़ा पर बर्थ डे पार्टी में अवैध हथियारों से फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुए थे. लगातार वीडियो आने से पुलिस परेशान थी. इस पर एसपी अमित सांघी ने इनकी तलाश की जिम्मेदारी डीएसपी क्राइम रत्नेश सिंह तोमर, विजय भदौरिया को दी थी. वीडियो की जांच में पता चला, जो युवक फायरिंग कर रहे हैं, वह भिण्ड व ग्वालियर के हैं.
इस पर क्राइम ब्रांच की दो टीमें बनाई गईं. फायरिंग करने वालों को पकड़ने के लिए रवाना की गईं. इसी सिलसिले में पुलिस की दो टीमें भिंड शहर और लहार के लिए भी गई. नारायण विहार निवासी तीन संदेही पुलिस ने पकड़े हैं. इनके चेहरे भी तीन दिन पहले फायरिंग करते और फोटो व वीडियो बनाते लड़कों से मिल गए हैं. इनके मोबाइल जब्त कर पुलिस पड़ताल कर रही है. साथियों की तलाश की जा रही है. इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिससे वायरल वीडियो में फायरिंग करते समय देख रहे हथियार को बरामद करने के लिए पूछताछ कर रही है और उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.