ग्वालियर। शहर से दो दिन पहले नाबालिग लड़की गायब हो गई थी. अगवा हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ निकाला है. अपहरण करने वाले आरोपी ने लड़की को धमकाकर दुष्कर्म भी किया था. आरोपी लड़की को लेकर दिल्ली भागने की फिराक में था. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर आरोपी को लड़की के साथ पकड़ लिया. घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के प्रगति विहार की है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है.
नाकाम हुआ चार साल की बच्चा का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार
- यह है पूरा मामला
दरअसल गोला का मंदिर थाना क्षेत्र इलाके के प्रगति विहार में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा दो दिन पहले लापता हो गई थी. छात्रा एक दिन तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने छात्रा के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पड़ताल में पता चला कि छात्रा को हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव में रहने वाला रिंकू अपने साथ ऑटो में बिठाकर ले जा रहा है. इसका पता लगते ही पुलिस आरोपी के घर पहुंची.
पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी लड़की को लेकर दिल्ली जाने के लिए निकल चुका था. इसके बाद पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर स्टेशन के पास से आरोपी को हिरासत में ले लिया है. लड़की ने पुलिस पुछताछ में उसके साथ धमकाकर दुष्कर्म की बात कही. जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है.