ग्वालियर। सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद खासकर कांग्रेस और भाजपा दोनों में ही वेट एंड वॉच की स्थिति है. कांग्रेस में सिंधिया समर्थकों ने इसे सही वक्त पर उचित कदम बताया है, तो भाजपा कार्यकर्ता ने उनके पार्टी को ज्वाइन करने पर खुशी जाहिर की है. वहीं स्थानीय नागरिकों ने भी सिंधिया के कदम का स्वागत किया है.
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि जिस तरह से प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद सिधिंया को उपेक्षित रखा जा रहा था. ऐसे में सिंधिया का कदम इस तरह से होगा यह संभावित था. कई लोगों ने सिंधिया के कदम को सही ठहराया है. खास बात यह भी है कि कट्टर कांग्रेसी रहे कुछ लोग अभी सिंधिया के खिलाफ मुखर होकर सामने आ गए हैं.