ग्वालियर। जिले में एक बार फिर प्याज के दाम रिकॉर्ड तोड़ भाव पर पहुंच गए हैं. ग्वालियर की मंडियों में आज प्याज 100 से 120 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. आसमान छूते दामों के चलते जहां एक तरफ व्यापारी परेशान है, तो वहीं ग्राहक भी प्याज खरीदने से कतरा रहे हैं.
आमतौर पर इस सीजन में नया प्याज सब्जी मंडी में आ जाने से प्याज के दाम में 10 से 15 प्रति किलो की गिरावट आ जाती है. लोगों को प्याज की बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए सरकार ने स्थानीय स्तर पर कुछ दुकानदारों से कम कीमत पर प्याज बेचने की बात कही थी, लेकिन वह दुकानदार भी मार्केट में कहीं नजर नहीं आ रहे हैं.
प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर ग्राहकों का कहना है कि इस बार प्याज ने घर का सारा बजट बिगाड़कर रख दिया है. जो व्यक्ति 5 किलो प्याज खरीदने के लिए सब्जी मंडी में आता था, वह अब सिर्फ आधा किलो प्याज खरीदकर ही काम चला रहा है.