ग्वालियर। बीजेपी ने ग्वालियर के एक होटल में संभागीय बैठक का आयोजन किया. बैठक में 9 जिलों के जिला अध्यक्ष सहित संभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे. मंडल स्तर पर बीजेपी लगभग 40 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी. इसमें बड़ी संख्या में ऐसे कार्यकर्ता भी हैं, जो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. हालांकि पार्टी का कहना है कि, आने वाले नगर निगम चुनाव से जोड़कर इसको नहीं देखना चाहिए. क्योंकि ये बीजेपी की सतत चलने वाली प्रक्रिया है.
बीजेपी का कहना है कि, संगठन और सरकार से संबंधित मामले हैं, जिनको ट्रेनिंग के दौरान कार्यकर्ताओं को समझाया जाएगा. इस प्रशिक्षण के दौरान पार्टी ऐसे कार्यकर्ताओं पर ज्यादा फोकस करेगी , जो अभी तक कांग्रेस में रहे और बीजेपी के मूल सिद्धांत और विचारों से परिचित नहीं हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान यह भी देखने को मिला है कि, पार्टी में शामिल होने वाले कई कार्यकर्ता ऐसे थे, जो पार्टी के विचार और परंपराओं से परिचित नहीं थे और लीक से हटकर बात करते हुए नजर आए. ऐसे में पार्टी अब इन्हें ट्रेनिंग देकर अपने संगठन को और मजबूत करने की कोशिश में जुट गई है.