ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में अगले सत्र से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जा सकेगी. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. साथ ही आठ सौ कंप्यूटर खरीदने के लिए कार्य परिषद से 5 करोड़ की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है. ऑन लाइन परीक्षा कराने के लिये यूनिवर्सिटी जल्द कंप्यूटर फैसिलिटी सेंटर की स्थापना करेगी.
इस आधुनिक सेंटर में प्रशासन 800 कंप्यूटर और 4 सर्वर लगाए जाएंगे. खास बात है 8 कमरों में बनने वाले इस फैसिलिटी सेंटर में जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्रों की ऑनलाइन परीक्षाएं तो सम्पन्न करायेगा ही, बल्कि लोक सेवा आयोग, प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाएं भी करायी जाएंगी. बताया जाता है इस सेंटर पर साढ़े पांच करोड़ की राशि खर्चा होगी. जीवाजी यूनिवर्सिटी कैंपस में इस फैसिलिटी सेंटर के बनने से छात्र छात्राओं को काफी सुविधा होगी.