ग्वालियर। बीते दिनों रेलवे स्टेशन पर हुई पार्किंग कर्मचारी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस ने अभी हत्यारे के नाम का खुलासा नहीं किया है. पुलिस का दावा है कि हत्या से संबंधित अन्य आरोपियों को भी 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गौरतलब है कि 18 नवंबर की रात कुछ बदमाशों ने रेलवे स्टेशन की पार्किंग के कर्मचारियों पर चाकू से हमला कर दिया था. जिसमें झांसी निवासी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस के अनुसार आरोपी युवक युवती के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, तभी पार्किंग के कर्मचारियों ने उन्हें वहां से फटकार लगाकर भगा दिया था. कुछ देर बात आरोपी युवक हथियार लेकर वहां पहुंच गए और पार्किंग के कर्मचारियों पर हमला कर दिया था. जिसमें एक की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे.
घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. वहीं पुलिस ने स्टेशन से गोला मंदिर क्षेत्र तक की जगहों पर लगे सीसीटीवी चेक किए थे, जिसके आधार पर पुलिस हत्यारों तक पहुंच पाई.