ग्वालियर। तीन नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनावों को लेकर जिला निर्वाचन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. ग्वालियर में तीन विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. जिसके लिए आज से 16 अक्टूबर तक होने वाली नामांकन प्रक्रिया को लेकर कलेक्टर कार्यालय में 3 विधानसभा के लिए अलग-अलग रूम की व्यवस्था की गई है.
कोरोना संक्रमण के चलते इस बार विशेष इंतजाम किए गए है.ग्वालियर संभाग के ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व और डबरा की विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है. नामांकन के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अलग-अलग मार्गों से अपना नामांकन भरने जाएंगे.
ये भी पढ़े- किसकी सरकार ? राहुल गांधी पढ़ते-लिखते नहीं हैं, उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है: लोकेंद्र पराशर
विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग के निर्देश पर 80 साल के बुजुर्ग और दिव्यांगों को पोस्टल बैलेट से वोट घर बैठे देने का अधिकार मिला है. जिसके लिए चुनाव के बीएलओ ऐसे मतदाताओं के घर जाएंगे और उनके फॉर्म भरवाकर उनको मतदान की सुविधा मुहैया कराएंगे.