ग्वालियर। कोविड-19 की दृष्टि से ग्वालियर वैसे तो ऑरेंज कैटेगरी की श्रेणी में शामिल हो गया है. लेकिन सोमवार को ग्वालियर जिले के डबरा तहसील में एक नया पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने फिर से सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही ग्वालियर की सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टी के तौर पर किराना, पेट्रोल पंप और टायर पंचर की दुकान बंद करने का फैसला किया है. जिला प्रशासन का मानना है कि अधिक सतर्कता बरतने के लिए यह कार्रवाई बेहद जरूरी है.
गौरतलब है कि पहले से क्वॉरेंटाइन में चल रहे डबरा तहसील के तहत पिछोर गांव में रहने वाले एक ट्रक ड्राइवर की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई थी. इस नए मरीज के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और अब एहतियात के बाद और फिर से जिले में सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं. ताकि इस महामारी से आम जनता को बचाया जा सके.
नया मरीज एक ट्रक ड्राइवर है जो पानीपत से ग्वालियर पहुंचा था और उसके करीब 40 से 50 लोगों से मिलने की ट्रेवल्स हिस्ट्री भी प्राप्त हुई है. जिसके आधार पर अब उसके गृह गांव पिछोर को भी जिला प्रशासन ने हॉटस्पॉट के रूप में घोषित कर दिया है. इसके साथ ही हर आने-जाने वाले पर निगरानी रखी जा रही है.