ETV Bharat / state

MP Power Cut: अघोषित बिजली कटौती ऊर्जा मंत्री के लिए बनी सिर दर्द, अब शिकायत लेकर बंगले पर पहुंच रहे हैं शहरवासी

भीषण गर्मी में एमपी में हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. ऊर्जा मंत्री के गृह जिले ग्वालियर में रोजाना हो रही बिजली कटौती से लोग काफी परेशान हैं. अघोषित बिजली कटौती से बुजुर्ग, बच्चे और महिला परेशान हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.

People upset due to power cut in Gwalior
ग्वालियर में बिजली कटौती से लोग परेशान
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 7:53 PM IST

ग्वालियर में बिजली कटौती से लोग का प्रदर्शन

ग्वालियर। गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर का सियासी पारा भी बढ़ता जा रहा है. शहर के अलग-अलग इलाकों में लगातार हो रही विद्युत कटौती से लोग परेशान हैं. बिजली समस्या को लेकर शहर के निवासियों ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बंगले पर प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया. महावीर नगर में पिछले 8 दिनों से क्षेत्रवासी बिजली की परेशानी से जूझ रहे हैं. इलाके में विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद लगातार शिकायत करने पर भी इनकी सुनवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में वार्ड वासियों द्वारा बुधवार को सीटू और कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले का घेराव किया गया.

बिजली कटौती से शहरवासी परेशान: ऊर्जा मंत्री के बंगले का घेराव करने पहुंचे मार्क्सवादी नेता श्रीकृष्ण बघेल का कहना है कि "इलाके में पिछले कई दिनों से बिजली नहीं पहुंच रही है. जिसके कारण लोग इस गर्मी के मौसम में परेशान हैं. इसके साथ ही बिजली ना होने के कारण इलाके में पेयजल आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है. बिजली अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिसके चलते उर्जा मंत्री के बंगले का घेराव करना पड़ा."

बिजली कटौती से एमपी में हाहाकार: गौरतलब है कि इस समय भीषण गर्मी के दौरान पूरे प्रदेश भर में बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है. हालात यह हैं कि रोज 4 से 5 घंटे बिजली कटौती हो रही है. इस कारण लोग काफी परेशान हैं और यही हालात ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के गृह नगर ग्वालियर के हैं, जहां पर बिजली कटौती की समस्या से शहरवासी काफी परेशान हो रहे हैं और अब उनका विरोध भी सामने आने लगा है. शहर के लोग उनके बंगले पर शिकायत करने के लिए पहुंच रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

ग्वालियर में चढ़ा तापमान: ग्वालियर चंबल अंचल में भीषण गर्मी है. तापमान लगातार 45 डिग्री से ऊपर पहुंच रहा है. इस भीषण गर्मी में लगातार बिजली कटौती हो रही है. रोज दो से तीन घंटे बिजली कटौती की जा रही है. इस कारण लोग पूरी रात भर में बिजली के इंतजार में बैठे रहते हैं. इसके साथ ही दिन के समय बिजली कटौती लोगों के लिए काफी मुसीबत बन रही है. लोगों का कहना है कि जब बिजली कटौती को लेकर अधिकारियों को फोन करते हैं, तो वे फोन नहीं उठाते हैं या फिर सिर्फ आश्वासन देते हैं.

ग्वालियर में बिजली कटौती से लोग का प्रदर्शन

ग्वालियर। गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर का सियासी पारा भी बढ़ता जा रहा है. शहर के अलग-अलग इलाकों में लगातार हो रही विद्युत कटौती से लोग परेशान हैं. बिजली समस्या को लेकर शहर के निवासियों ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बंगले पर प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया. महावीर नगर में पिछले 8 दिनों से क्षेत्रवासी बिजली की परेशानी से जूझ रहे हैं. इलाके में विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद लगातार शिकायत करने पर भी इनकी सुनवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में वार्ड वासियों द्वारा बुधवार को सीटू और कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले का घेराव किया गया.

बिजली कटौती से शहरवासी परेशान: ऊर्जा मंत्री के बंगले का घेराव करने पहुंचे मार्क्सवादी नेता श्रीकृष्ण बघेल का कहना है कि "इलाके में पिछले कई दिनों से बिजली नहीं पहुंच रही है. जिसके कारण लोग इस गर्मी के मौसम में परेशान हैं. इसके साथ ही बिजली ना होने के कारण इलाके में पेयजल आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है. बिजली अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिसके चलते उर्जा मंत्री के बंगले का घेराव करना पड़ा."

बिजली कटौती से एमपी में हाहाकार: गौरतलब है कि इस समय भीषण गर्मी के दौरान पूरे प्रदेश भर में बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है. हालात यह हैं कि रोज 4 से 5 घंटे बिजली कटौती हो रही है. इस कारण लोग काफी परेशान हैं और यही हालात ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के गृह नगर ग्वालियर के हैं, जहां पर बिजली कटौती की समस्या से शहरवासी काफी परेशान हो रहे हैं और अब उनका विरोध भी सामने आने लगा है. शहर के लोग उनके बंगले पर शिकायत करने के लिए पहुंच रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

ग्वालियर में चढ़ा तापमान: ग्वालियर चंबल अंचल में भीषण गर्मी है. तापमान लगातार 45 डिग्री से ऊपर पहुंच रहा है. इस भीषण गर्मी में लगातार बिजली कटौती हो रही है. रोज दो से तीन घंटे बिजली कटौती की जा रही है. इस कारण लोग पूरी रात भर में बिजली के इंतजार में बैठे रहते हैं. इसके साथ ही दिन के समय बिजली कटौती लोगों के लिए काफी मुसीबत बन रही है. लोगों का कहना है कि जब बिजली कटौती को लेकर अधिकारियों को फोन करते हैं, तो वे फोन नहीं उठाते हैं या फिर सिर्फ आश्वासन देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.