ग्वालियर। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में किसान कल्याण महाकुंभ का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मध्य प्रदेश के सभी जिलों में किया गया. इसी कड़ी में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ग्वालियर में भी किया गया, लेकिन इस कार्यक्रम में सभी अधिकारी और मंत्री गायब नजर आए. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिलेभर के किसानों को बुलाया गया था, लेकिन जब मंच पर कोई नहीं दिखा तो वह भी अपनी कुर्सी छोड़ कर वापस चले गए.
कार्यक्रम शुरू होते ही मंत्री और अधिकारी गायब: ग्वालियर के बाल भवन में किसान कल्याण महाकुंभ का सीधा प्रसारण किया जा रहा था. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कलेक्टर अक्षय कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को आना था. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले भर से किसानों को भी बुलाया गया था, लेकिन जब इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई तो ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, कलेक्टर, एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी मंच को छोड़कर बगल में मौजूद मीटिंग हॉल में चले गए. उसके बाद इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंच पर नहीं पहुंचे.
सीएम शिवराज, राजनाथ के भाषण के दौरान मंच दिखा खाली: सीएम शिवराज सिंह चौहान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भाषण के दौरान मंच की कुर्सियां पूरी तरह खाली नजर आईं. यह नजारा देखकर जिलेभर से आये सभी किसान धीरे-धीरे कुर्सी छोड़कर सभागार से वापस निकल गए. यह कार्यक्रम पूरी तरह समाप्त हो गया, लेकिन मंत्री, कलेक्टर और एसपी मंच पर नहीं पहुंचे और मीटिंग में व्यस्त रहे. वहीं, जब इस मामले को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर से बातचीत की तो सवाल का बिना जवाब देते हुए भागते नजर आए.