ग्वालियर। अंतराष्ट्रीय दिव्यांग सतेंद्र सिंह ने 20 सितंबर 2022 को शाम को नार्थ आयरलैंड में नार्थ चैनल 36KM तापमान 12℃ ठंडे पानी मे 14 घंटे 39 मिनिट में पार कर इतिहास रचा है. सतेंद्र ने बताया है कि उन्होंने नार्थ आयरलैंड के समय 6:31 बजे और भारतीय समय अनुसार 11:00 बजे नॉर्थ चैनल समुद्र में तैराकी शुरू की. डोनगड़ी और पोर्ट पेट्रियट स्कॉटलैंड के बीच की 36 किलोमीटर दूरी की तैराकी है.
ये सबसे कोल्ड चैनल है : खास यह है कि वर्ल्ड में ये सबसे ठंडा चैनल है, जिसका तापमान 12 डिग्री के लगभग है. उन्होंने बताया है कि यह एशिया की पहली टीम है, जिसने ठंडे नार्थ चैनल को पार कर किया है. इस नार्थ चैनल का पानी इंग्लिश चैनल चैनल से भी काफी ठंडा है. गौरतलब है कि इंटरनेशनल पैरा स्वीमर सत्येंद्र सिंह लोहिया ने 24 जून 2018 को 12 घंटे 24 मिनट में इंग्लिश चैनल पार किया, जोकि एक रिले इवेंट था. इस इवेंट के लिए उनका नाम एशियाई लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था.
दिव्यांग दिवस: सत्येंद्र बना पहला एशियाई दिव्यांग पैरा स्वीमर, कई अवॉर्ड किए अपने नाम
पीएम मोदी कर चुके हैं सम्मानित : इसके बाद अमेरिका में 18 अगस्त 2019 को सत्येंद्र ने 11 घंटे 34 मिनट में कैटरीना चैनल पार किया, जिसके साथ ही सत्येंद्र टीम इवेंट में इस चैनल को पार करने वाले पहले एशियाई दिव्यांग तैराक बन गए. सत्येंद्र सिंह ने 7 नेशनल पैरा तैराकी चैंपियनशिप में भाग लेकर देश के लिए 24 पदक हासिल किए हैं. 2014 में मध्य प्रदेश की तरफ से सर्वोच्च खेल सम्मान विक्रम अवार्ड से अंतरराष्ट्रीय पैरास्वीमर सत्येंद्र सिंह लोहिया को नवाजा गया. इसके बाद 3 दिसंबर 2019 को उपराष्ट्रपति द्वारा सर्वश्रेष्ठ पहले दिव्यांग खिलाड़ी का राष्ट्रीय अवॉर्ड भी इनके नाम है.सत्येंद्र सिंह लोहिया को पीएम नरेंद्र मोदी भी सम्मानित कर चुके हैं. Chambal Ke Lal Kamaal, Divyang Para Swimmer record, Para Swimmer Satyendra Singh, Satyendra Singh world record, Satyendra Singh cross North Channel