ETV Bharat / state

MP Forgery Case: ऊर्जा मंत्री का बेटा बनकर अफसरों पर रौब झाड़कर काम करवाए,ऐसे खुला मामला - अफसरों पर रौब झाड़कर काम करवाए

ग्वालियर में खुद को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बेटा बताकर अधिकारियों को धमकाने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है. ये युवक बिजली कंपनी के अधिकारियों को फोन लगाकर ट्रांसफार्मर रखवाता था. अधिकारियों ने भी इस युवक की बातों में आकर कई जगह ट्रांसफार्मर रखवाए.

MP Forgery Case
बिजली कंपनी के अफसरों पर रौब झाड़कर काम करवाए
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 12:46 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में फर्जीवाड़े का अजीब मामला सामने आया है. एक युवक अपने को ऊर्जा मंत्री का बेटा बताकर बिजली कपनी के अधिकारियों पर रौब झाड़ता था. बिजली कंपनी के अधिकारी इस युवक की हर बात मानते रहे. लेकिन जब उसकी हरकतें बढ़ गईं तो अफसरों को संदेह हुआ और उन्होंने ऊर्जा मंत्री को फोन लगाया. इसके बाद फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

कई गांवों में लगवाए ट्रांसफार्मर : एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि युवक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह तोमर के नाम से अधिकारियों को फोन लगाता था. वह बिजली विभाग के अधिकारियों पर काम करने के लिए दबाव बनाता था. युवक ने बिजली कंपनी के एक अधिकारी को फोन लगाकर कहा कि घाटीगांव इलाके में कुछ गांवों में बिजली के लिए लोग परेशान हैं. वहां पर डीपी रखवा दी जाए.उसके बाद बिजली कंपनी के अधिकारी ने डीपी रखवा दी. इस युवक के फोन पर बिजली कंपनी के अधिकारियों ने कई छोटे-मोटे काम भी कर दिए.

अफसरों को ऐसे हुआ संदेह : बिजली कंपनी के अधिकारियों के पास जब इस युवक का फोन लगातार आने लगा तो वे परेशान होने लगे. अधिकारियों को कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया. वरिष्ठ अधिकारियों ने ऊर्जा मंत्री प्रदुयुम्न सिंह तोमर से बातचीत की तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों से कहा उनके बेटे ने किसी भी अधिकारी को फोन नहीं लगाया. जब इस मामले का खुलासा हुआ तो उसकी शिकायत क्राइम ब्रांच पुलिस से की गई. क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की और उसके बाद इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

ट्रू कॉलर में भी फर्जीवाड़ा : एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया है कि आरोपी का नाम राम लखन बंजारा है और जिले के घाटीगांव इलाके के सिमरिया का रहने वाला है. जब इस युवक से पूछताछ की गई तो वह रोने लगा और कहा कि गलती हो गई. साथ ही उसने बताया कि घाटीगांव के कई गांवों में बिजली नहीं आती है. इसलिए ग्रामीणों की मदद करने के लिए वह ऐसी हरकत करता था. खास बात यह है कि यह युवक जब बिजली कंपनी के अधिकारियों से बातचीत करता था तो फोन की ट्रूकॉलर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नन सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह का नाम आता था. इसलिए बिजली कंपनी के अधिकारी डर जाते थे.

ग्वालियर। ग्वालियर में फर्जीवाड़े का अजीब मामला सामने आया है. एक युवक अपने को ऊर्जा मंत्री का बेटा बताकर बिजली कपनी के अधिकारियों पर रौब झाड़ता था. बिजली कंपनी के अधिकारी इस युवक की हर बात मानते रहे. लेकिन जब उसकी हरकतें बढ़ गईं तो अफसरों को संदेह हुआ और उन्होंने ऊर्जा मंत्री को फोन लगाया. इसके बाद फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

कई गांवों में लगवाए ट्रांसफार्मर : एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि युवक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह तोमर के नाम से अधिकारियों को फोन लगाता था. वह बिजली विभाग के अधिकारियों पर काम करने के लिए दबाव बनाता था. युवक ने बिजली कंपनी के एक अधिकारी को फोन लगाकर कहा कि घाटीगांव इलाके में कुछ गांवों में बिजली के लिए लोग परेशान हैं. वहां पर डीपी रखवा दी जाए.उसके बाद बिजली कंपनी के अधिकारी ने डीपी रखवा दी. इस युवक के फोन पर बिजली कंपनी के अधिकारियों ने कई छोटे-मोटे काम भी कर दिए.

अफसरों को ऐसे हुआ संदेह : बिजली कंपनी के अधिकारियों के पास जब इस युवक का फोन लगातार आने लगा तो वे परेशान होने लगे. अधिकारियों को कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया. वरिष्ठ अधिकारियों ने ऊर्जा मंत्री प्रदुयुम्न सिंह तोमर से बातचीत की तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों से कहा उनके बेटे ने किसी भी अधिकारी को फोन नहीं लगाया. जब इस मामले का खुलासा हुआ तो उसकी शिकायत क्राइम ब्रांच पुलिस से की गई. क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की और उसके बाद इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

ट्रू कॉलर में भी फर्जीवाड़ा : एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया है कि आरोपी का नाम राम लखन बंजारा है और जिले के घाटीगांव इलाके के सिमरिया का रहने वाला है. जब इस युवक से पूछताछ की गई तो वह रोने लगा और कहा कि गलती हो गई. साथ ही उसने बताया कि घाटीगांव के कई गांवों में बिजली नहीं आती है. इसलिए ग्रामीणों की मदद करने के लिए वह ऐसी हरकत करता था. खास बात यह है कि यह युवक जब बिजली कंपनी के अधिकारियों से बातचीत करता था तो फोन की ट्रूकॉलर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नन सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह का नाम आता था. इसलिए बिजली कंपनी के अधिकारी डर जाते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.