ETV Bharat / state

जयारोग्य अस्पताल के 60 से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल में शामिल, मरीजों की बढ़ी परेशानी - gwalior Doctors Strike

जूनियर डॉक्टरों के साथ जयारोग्य अस्पताल के 60 से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर भी इस हड़ताल में शामिल हो गए हैं. डॉक्टर की कमी न हो इसके लिए CMHO ऑफिस की तरफ से उन्हें 15 डॉक्टर उपलब्ध हो गए हैं. इसके अलावा दतिया और शिवपुरी मेडिकल कॉलेज से भी जल्दी डॉक्टरों को अस्पताल में सेवा देने के लिए भेजा जाएगा.

senior resident doctors
डॉक्टरों की वैकल्पिक व्यवस्था
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 5:15 PM IST

ग्वालियर। पिछले एक सप्ताह से हड़ताल पर चल रहे जूनियर डॉक्टरों के साथ अब सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर (Senior Resident Doctor) भी शामिल हो गए हैं. इस कारण जयारोग्य अस्पताल में मरीज दर-दर भटक रहे हैं. मरीजों को कोई परेशानी न हो इसके लिए जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आरकेएस धाकड़ ने डॉक्टरों की वैकल्पिक व्यवस्था की है. डॉक्टर आरकेएस धाकड़ का कहना है कि किसी भी परिस्थिति में मरीज को परेशान नहीं होने दिया जाएगा. डॉक्टर की कमी न हो इसके लिए CMHO कार्यालय की तरफ से उन्हें 15 डॉक्टर उपलब्ध हो गए हैं. इसके अलावा दतिया और शिवपुरी मेडिकल कॉलेज की डीन से बात हुई है, वह भी जल्दी डॉक्टरों को अस्पताल में सेवा देने के लिए भेज रहे हैं.

डॉक्टरों की वैकल्पिक व्यवस्था

60 से अधिक senior resident doctor ने काम किया बंद

सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने मरीजों को देखना बंद कर दिया है. इस वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है. यही वजह है कि जूनियर डॉक्टरों के साथ-साथ सीनियर डॉक्टर उपलब्ध न होने के कारण मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. मरीजों को इलाज के साथ-साथ जांच के लिए भी परेशानी उठानी पड़ रही है, इसलिए मरीज बेहद परेशान है. यहीं वजह है कि जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉ धाकड़ ने वैकल्पिक व्यवस्था की है, जिससे मरीजों को थोड़ी राहत मिल सके.

जयारोग्य अस्पताल में अब 24 घंटे सप्लाई हो सकेगी ऑक्सीजन, सन फार्मा ने लगाया प्लांट

दतिया और शिवपुरी मेडिकल कॉलेज से बुलाये जा रहे doctor

जयारोग्य अस्पताल में मरीजों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए दतिया और शिवपुरी मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों की व्यवस्था की जा रही है. वह जल्द ही स्पताल में आकर सेवाएं देंगे. इसके लिए जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरकेएस धाकड़ ने दतिया और मेडिकल कॉलेज के डीन से बात की है. वह जल्द ही डॉक्टर भेजने की बात कर रहे हैं. वहीं CMHO कार्यालय से 15 डॉक्टरों को जयारोग्य अस्पताल में भेजा गया है, ताकि मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए न भटकना पड़े क्योंकि इस समय जयारोग्य अस्पताल में डॉक्टर उपलब्ध होने के कारण सैकड़ों लोग स्वास्थ्य सुविधाओं से जूझ रहे हैं.

senior resident doctors को बर्खास्त करने का निर्देश जारी

जूनियर डॉक्टरों के साथ हड़ताल पर जाने वाली सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर पर अब मेडिकल कॉलेज कार्रवाई करने जा रहा है. मेडिकल कॉलेज के डीन ने इन डॉक्टरों को बर्खास्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. साथ ही उन्होंने ने कहा है कि नए रेजिडेंट डॉक्टर्स की भर्ती की जाएगी.

ग्वालियर। पिछले एक सप्ताह से हड़ताल पर चल रहे जूनियर डॉक्टरों के साथ अब सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर (Senior Resident Doctor) भी शामिल हो गए हैं. इस कारण जयारोग्य अस्पताल में मरीज दर-दर भटक रहे हैं. मरीजों को कोई परेशानी न हो इसके लिए जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आरकेएस धाकड़ ने डॉक्टरों की वैकल्पिक व्यवस्था की है. डॉक्टर आरकेएस धाकड़ का कहना है कि किसी भी परिस्थिति में मरीज को परेशान नहीं होने दिया जाएगा. डॉक्टर की कमी न हो इसके लिए CMHO कार्यालय की तरफ से उन्हें 15 डॉक्टर उपलब्ध हो गए हैं. इसके अलावा दतिया और शिवपुरी मेडिकल कॉलेज की डीन से बात हुई है, वह भी जल्दी डॉक्टरों को अस्पताल में सेवा देने के लिए भेज रहे हैं.

डॉक्टरों की वैकल्पिक व्यवस्था

60 से अधिक senior resident doctor ने काम किया बंद

सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने मरीजों को देखना बंद कर दिया है. इस वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है. यही वजह है कि जूनियर डॉक्टरों के साथ-साथ सीनियर डॉक्टर उपलब्ध न होने के कारण मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. मरीजों को इलाज के साथ-साथ जांच के लिए भी परेशानी उठानी पड़ रही है, इसलिए मरीज बेहद परेशान है. यहीं वजह है कि जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉ धाकड़ ने वैकल्पिक व्यवस्था की है, जिससे मरीजों को थोड़ी राहत मिल सके.

जयारोग्य अस्पताल में अब 24 घंटे सप्लाई हो सकेगी ऑक्सीजन, सन फार्मा ने लगाया प्लांट

दतिया और शिवपुरी मेडिकल कॉलेज से बुलाये जा रहे doctor

जयारोग्य अस्पताल में मरीजों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए दतिया और शिवपुरी मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों की व्यवस्था की जा रही है. वह जल्द ही स्पताल में आकर सेवाएं देंगे. इसके लिए जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरकेएस धाकड़ ने दतिया और मेडिकल कॉलेज के डीन से बात की है. वह जल्द ही डॉक्टर भेजने की बात कर रहे हैं. वहीं CMHO कार्यालय से 15 डॉक्टरों को जयारोग्य अस्पताल में भेजा गया है, ताकि मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए न भटकना पड़े क्योंकि इस समय जयारोग्य अस्पताल में डॉक्टर उपलब्ध होने के कारण सैकड़ों लोग स्वास्थ्य सुविधाओं से जूझ रहे हैं.

senior resident doctors को बर्खास्त करने का निर्देश जारी

जूनियर डॉक्टरों के साथ हड़ताल पर जाने वाली सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर पर अब मेडिकल कॉलेज कार्रवाई करने जा रहा है. मेडिकल कॉलेज के डीन ने इन डॉक्टरों को बर्खास्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. साथ ही उन्होंने ने कहा है कि नए रेजिडेंट डॉक्टर्स की भर्ती की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.