ग्वालियर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी होने के बाद ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पार्टी के संभागीय मीडिया सेंटर पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि पार्टी का आदेश मिला था कि सभी मुख्यालय पर संकल्प पत्र की जानकारी देने के लिए मुलाकात की जाए. इसके लिए आज हमने यह पत्रकार वार्ता की है. भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी रणनीति के तहत चुनाव अभियान चला रही है, जिसमें सबसे पहले जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली गई. Narendra Singh Tomar claim
सभी नेता व कार्यकर्ता संकल्पित : इसके बाद प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ बैठक हुई और अब चुनाव प्रचार अभियान लगातार जारी है. भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में भारी बहुमत से फिर से विजय पाने जा रही है. जिसके लिए पार्टी के सभी नेताओं से लेकर एक-एक कार्यकर्ता दृढ़ संकल्पित होकर कार्यरत है. उन्होंने दावा किया कि ग्वालियर चंबल अंचल में भी इस बार कोई चूक नहीं की जाएगी और ग्वालियर अंचल में भारतीय जनता पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेगी. Narendra Singh Tomar claim
ये खबरें भी पढ़ें... |
फिर बनेगी बीजेपी सरकार : मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. तोमर ने यहां संकल्प पत्र के सभी वचनों की जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी ने जन अपेक्षा के आधार पर संकल्प पत्र तैयार किया है और हम अपने सभी वचनों को पूरा करेंगे. तोमर ने मोदी सरकार के कामों का उल्लेख करते हुए कहा कि गरीबों को पक्के घर बनाकर दिए हैं. हर में शौचालय बनवाए हैं. किसानों को सम्मान निधि दी जा रही है. वहीं, मध्यप्रदेश में 20 साल पहले क्या हालात थे और अब क्या हैं. इसे सभी लोग जानते हैं. Narendra Singh Tomar claim