ग्वालियर। प्रदेश सरकार ने भले ही सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया है, लेकिन आम लोग तो छोड़िए प्रदेश सरकार के आयोजनों में मंत्री और सरकारी अफसर धड़ल्ले से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं.
ग्वालियर जिले में स्वच्छता और पर्यावरण के लिए खुद आगे आकर जागरुकता अभियान चलाने वाले मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर खुद प्लास्टिक का उपयोग करते नजर आए है. ग्वालियर जिले में प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर एसएएफ ग्राउंड पर मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है.
समारोह में मौजूद कैबिनेट मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर सिंगल यूज प्लास्टिक की बोतल से पानी पीते नजर आए. मंत्री ही नहीं समारोह में मौजूद अधिकारी- कर्मचारी सभी प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल करते दिखाई दिए. कार्यक्रम के बाद जब मंत्री से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि 'क्या आपने ध्यान दिलाया, अब सरकारी आयोजनों में प्लास्टिक पर बैन लगाएंगे'.