ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के खिलाफ युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर सिविल डिस्पेंसरी परिसर में धरना दिया, जो देर शाम तक चला. उनका आरोप है कि मंत्री और सिविल डिस्पेंसरी में तैनात उनकी कथित भतीजी के कारण उनके परिजनों को रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है, जबकि वह छह मर्तबा मंत्री से मिलकर इंजेक्शन दिलाने की गुहार लगा चुके हैं.
सिर्फ फोटो खिंचवाने की राजनीति
युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी विक्रम तोमर का आरोप है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए राजनीति कर रहे हैं, जबकि कार्यकर्ताओं को ही एक इंजेक्शन के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है. ऐसे में आम लोगों का क्या हाल होता होगा ?. उनका कहना है कि सिविल डिस्पेंसरी हजीरा में कहने को मंत्री का टेंट लगा हुआ है, लेकिन वह सिर्फ यहां यदा-कदा ही आते हैं. उनका यह भी कहना है कि अस्पताल में तैनात किसी ज्योति नामक महिला मरीजों के साथ मंत्री के नाम से धौंस दिखाकर अभद्रता करती है. उसके निलंबन की भी युवा मोर्चा नेता ने मांग की है.
कोरोना प्रभारी मंत्री ने जिले की नहीं ली सुध, दमोह उपचुनाव में व्यस्त
युवा मोर्चा नेता का कहना है कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दस हजार इंजेक्शन मंगवाए हैं, तो वह कहां गए, जबकि ग्वालियर शहर में आम लोग ऑक्सीजन, मेडिकल उपकरण और इंजेक्शन को लेकर दर-दर भटक रहे हैं.