ETV Bharat / state

ग्वालियर में कोरोना से हो रही मौत के आंकड़ों में प्रशासन की 'जादूगरी' - manipulated data being given by Gwalior district administration

ग्वालियर जिला प्रशासन के मौत के आंकड़े और लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम के आंकड़ों में काफी अंतर नजर आ रहा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक एक अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक सिर्फ 32 मरीजों की मौत हुई है. लेकिन विद्युत शवदाह गृह के अलावा जिला प्रशासन के पास मौतों का कोई आंकड़ा नहीं है.

Design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 9:51 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 10:12 PM IST

ग्वालियर। जिले में लगातार बढ़ती कोरोना संकरण के कारण मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन जिले में लगातार संक्रमण के कारण हो रही मरीजों की मौत का आकड़ों में जिला प्रशासन जादूगरी का 'खेल-खेल' रहा है और यही वजह है कि जिला प्रशासन के मौत के आंकड़े और लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम के आंकड़ों में काफी अंतर नजर आ रहा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक एक अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक सिर्फ 32 मरीजों की मौत हुई है. लेकिन मुक्तिधाम के आंकड़ों के मुताबिक 15 दिनों में कुल 137 मरीजों की मौत हुई है. जिनमें से 52 शवों को कोरोना गाइड लाइन के तहत अंतिम संस्कार किया है. मतलब जिला प्रशासन 20 शवों को कहां से आये थे, इसका कुछ पता नहीं है.

Laxmiganj Muktidham Gwalior
लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम ग्वालियर

शवों की आंकड़ों में 'जादूगरी'

ग्वालियर में लक्ष्मीगंज विद्युत शवदाह गृह है, यहां कोरोना शवों को जलाया जाता है. कोरोना संक्रमण के कारण शवों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि अब जिला प्रशासन भी कोरोना से हो रही शवों के आंकड़ों में भी 'हेराफेरी' कर रहा है. मुक्तिधाम के आंकड़ों के अनुसार 15 दिनों में कुल 137 लोगो की मौत हुई है, जिनमें से सिर्फ प्रशासन दावा कर रहा है कि 52 शवों को कोरोना गाइड लाइन के तहत जलाया गया है.

Laxmiganj Muktidham Gwalior
लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम ग्वालियर

टूटा रिकॉर्ड: 24 घंटे में 11,045 नये कोरोना के मामले, 60 संक्रमितों की मौत

सरकारी आंकड़ों में 20 शव 'लापता'

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक 32 मरीजों की मौत हुई है. लेकिन लक्ष्मीगंज विद्युत विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इन 15 दिनों में 52 शवों को कोरोना गाइड लाइन के तहद जलाया गया है. अब सवाल यह उठ रहा है कि जिला प्रशासन के पास 20 शवों का आंकड़ा कहां है, इन शवों को कहां से लाया गया था. जिला प्रशासन के पास इन आंकड़ों की कोई जानकारी नहीं है. यह आंकड़ा सिर्फ अप्रैल के महीने का है. अगर पिछले फरवरी और मार्च की बात की जाएं तो इन शवों के आंकड़ों में प्रशासन की 'कारीस्तानी' की 'बू' नजर आ रही है.

Laxmiganj Muktidham Gwalior
लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम ग्वालियर

जिला प्रशासन के पास नहीं है शवों का आंकड़ा

ग्वालियर शहर में तीन बड़े मुक्तिधाम है, जिसमें लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम, मुरार मुक्तिधाम और चार शहर का नाका मुक्तिधाम शामिल है. लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में कोराना के शवों को विद्युत शवदाह गृह के माध्यम से जलाया जाता है और इसकी निगरानी नगर निगम करती है. लेकिन शहर के दो बड़े मुक्तिधाम मुरार और चार शहर का नाका मुक्तिधाम में रोज कितने शव आ रहे हैं इनकी प्रशासन के पास कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Laxmiganj Muktidham Gwalior
लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम ग्वालियर

BJP सांसद रमाकांत भार्गव की हालत नाजुक, दिल्ली के वेदांता अस्पताल में भर्ती

शहर के मुक्ति धाम में कितने रोज कितने आ रहे हैं शव

10 अप्रैल

लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम - 12 शव पहुंचे, जिनमें से दो शवों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया.
मुरार मुक्तिधाम - 03
चार शहर का नाका - 02
लक्ष्मी गंज कब्रिस्तान - 01

NOTE:- सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोविड से 2 लोगों की मौत हुई.

11 अप्रैल

लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम- 11 शव पहुंचे, जिनमें से पांच शवों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया.
मुरार मुक्तिधाम - 03
चार शहर का नाका - 01
लक्ष्मीगंज कब्रिस्तान - 01

NOTE:- सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोविड से 2 मरीजों की मौत हुई.

Laxmiganj Muktidham Gwalior
लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम ग्वालियर
12 अप्रैल लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम - 07 शव पहुंचे, जिनमें से चार शवों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहद अंतिम संस्कार किया गया .मुरार मुक्तिधाम - 04चार शहर का नाका - 02लक्ष्मी गंज कब्रिस्तान - 02

NOTE:- सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोविड से 5 मरीजों की मौत हुई.

13 अप्रैल

लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम - 16 शव पहुंचे, जिनमें से 14 शवों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया.
मुरार मुक्तिधाम - 03
चार शहर का नाका - 05
लक्ष्मी गंज कब्रिस्तान - 01

NOTE:- सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोविड से 9 मरीजों की मौत हुई.

14 अप्रैल

लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम - 09 शव पहुंचे, जिनमें से सात शवों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया.
मुरार मुक्तिधाम - 05
चार शहर का नाका - 03
लक्ष्मी गंज क़ब्रस्तान - 02

NOTE:- सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोविड से पांच मरीजों की मौत हुई.

15 अप्रैल

लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम - 08 शव पहुंचे, जिनमें से पांच शवों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया.
मुरार मुक्तिधाम - 04
चार शहर का नाका - 03
लक्ष्मी गंज क़ब्रस्तान - 01

NOTE:- सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोविड से चार मरीजों की मौत हुई.

ग्वालियर। जिले में लगातार बढ़ती कोरोना संकरण के कारण मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन जिले में लगातार संक्रमण के कारण हो रही मरीजों की मौत का आकड़ों में जिला प्रशासन जादूगरी का 'खेल-खेल' रहा है और यही वजह है कि जिला प्रशासन के मौत के आंकड़े और लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम के आंकड़ों में काफी अंतर नजर आ रहा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक एक अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक सिर्फ 32 मरीजों की मौत हुई है. लेकिन मुक्तिधाम के आंकड़ों के मुताबिक 15 दिनों में कुल 137 मरीजों की मौत हुई है. जिनमें से 52 शवों को कोरोना गाइड लाइन के तहत अंतिम संस्कार किया है. मतलब जिला प्रशासन 20 शवों को कहां से आये थे, इसका कुछ पता नहीं है.

Laxmiganj Muktidham Gwalior
लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम ग्वालियर

शवों की आंकड़ों में 'जादूगरी'

ग्वालियर में लक्ष्मीगंज विद्युत शवदाह गृह है, यहां कोरोना शवों को जलाया जाता है. कोरोना संक्रमण के कारण शवों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि अब जिला प्रशासन भी कोरोना से हो रही शवों के आंकड़ों में भी 'हेराफेरी' कर रहा है. मुक्तिधाम के आंकड़ों के अनुसार 15 दिनों में कुल 137 लोगो की मौत हुई है, जिनमें से सिर्फ प्रशासन दावा कर रहा है कि 52 शवों को कोरोना गाइड लाइन के तहत जलाया गया है.

Laxmiganj Muktidham Gwalior
लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम ग्वालियर

टूटा रिकॉर्ड: 24 घंटे में 11,045 नये कोरोना के मामले, 60 संक्रमितों की मौत

सरकारी आंकड़ों में 20 शव 'लापता'

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक 32 मरीजों की मौत हुई है. लेकिन लक्ष्मीगंज विद्युत विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इन 15 दिनों में 52 शवों को कोरोना गाइड लाइन के तहद जलाया गया है. अब सवाल यह उठ रहा है कि जिला प्रशासन के पास 20 शवों का आंकड़ा कहां है, इन शवों को कहां से लाया गया था. जिला प्रशासन के पास इन आंकड़ों की कोई जानकारी नहीं है. यह आंकड़ा सिर्फ अप्रैल के महीने का है. अगर पिछले फरवरी और मार्च की बात की जाएं तो इन शवों के आंकड़ों में प्रशासन की 'कारीस्तानी' की 'बू' नजर आ रही है.

Laxmiganj Muktidham Gwalior
लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम ग्वालियर

जिला प्रशासन के पास नहीं है शवों का आंकड़ा

ग्वालियर शहर में तीन बड़े मुक्तिधाम है, जिसमें लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम, मुरार मुक्तिधाम और चार शहर का नाका मुक्तिधाम शामिल है. लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में कोराना के शवों को विद्युत शवदाह गृह के माध्यम से जलाया जाता है और इसकी निगरानी नगर निगम करती है. लेकिन शहर के दो बड़े मुक्तिधाम मुरार और चार शहर का नाका मुक्तिधाम में रोज कितने शव आ रहे हैं इनकी प्रशासन के पास कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Laxmiganj Muktidham Gwalior
लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम ग्वालियर

BJP सांसद रमाकांत भार्गव की हालत नाजुक, दिल्ली के वेदांता अस्पताल में भर्ती

शहर के मुक्ति धाम में कितने रोज कितने आ रहे हैं शव

10 अप्रैल

लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम - 12 शव पहुंचे, जिनमें से दो शवों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया.
मुरार मुक्तिधाम - 03
चार शहर का नाका - 02
लक्ष्मी गंज कब्रिस्तान - 01

NOTE:- सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोविड से 2 लोगों की मौत हुई.

11 अप्रैल

लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम- 11 शव पहुंचे, जिनमें से पांच शवों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया.
मुरार मुक्तिधाम - 03
चार शहर का नाका - 01
लक्ष्मीगंज कब्रिस्तान - 01

NOTE:- सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोविड से 2 मरीजों की मौत हुई.

Laxmiganj Muktidham Gwalior
लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम ग्वालियर
12 अप्रैल लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम - 07 शव पहुंचे, जिनमें से चार शवों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहद अंतिम संस्कार किया गया .मुरार मुक्तिधाम - 04चार शहर का नाका - 02लक्ष्मी गंज कब्रिस्तान - 02

NOTE:- सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोविड से 5 मरीजों की मौत हुई.

13 अप्रैल

लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम - 16 शव पहुंचे, जिनमें से 14 शवों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया.
मुरार मुक्तिधाम - 03
चार शहर का नाका - 05
लक्ष्मी गंज कब्रिस्तान - 01

NOTE:- सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोविड से 9 मरीजों की मौत हुई.

14 अप्रैल

लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम - 09 शव पहुंचे, जिनमें से सात शवों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया.
मुरार मुक्तिधाम - 05
चार शहर का नाका - 03
लक्ष्मी गंज क़ब्रस्तान - 02

NOTE:- सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोविड से पांच मरीजों की मौत हुई.

15 अप्रैल

लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम - 08 शव पहुंचे, जिनमें से पांच शवों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया.
मुरार मुक्तिधाम - 04
चार शहर का नाका - 03
लक्ष्मी गंज क़ब्रस्तान - 01

NOTE:- सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोविड से चार मरीजों की मौत हुई.

Last Updated : Apr 16, 2021, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.