ग्वालियर। किसान आंदोलन के समर्थन में फूलबाग चौराहे पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे किसानों पर दो दिन पहले कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. इसके विरोध में कल फुलबांग मैदान में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है. इस किसान महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ने के लिए किसानों के अलग-अलग दल क्षेत्रों के लिए रवाना हो गए हैं. इस महापंचायत में किसान आंदोलन की आगे की रणनीति और माहौल को खराब कर आंदोलन का दमन करने की साजिश जैसे मुद्दों पर बात की जाएगी. बताया जा रहा है कल किसान की महापंचायत में 100 से अधिक गांव के किसान शामिल होंगे.
2 महीने से फूलबाग चौराहे पर चल रहे किसान आंदोलन पर 2 दिन पहले नकाबपोश असामाजिक तत्वों ने हाथ में तिरंगा लेकर हमला कर दिया. इस आंदोलन में बैठी महिलाओं से अभद्रता की गई. इस घटना के बाद आंदोलन कर रहे किसान आक्रोश है. इस घटना के बाद किसानों ने कल फूल बाग पर किसान महापंचायत बुलाई है.
किसान नेता अखिलेश यादव का कहना है कि हमारे इस आंदोलन को साजिश के तहत खत्म करने की कोशिश की जा रही है. हम पर असामाजिक तत्वों के जरिए हमले कराए जा रहे हैं लेकिन हम डरने वाली नहीं है. किसानों के प्रति जो हम 2 महीने से लड़ाई लड़ रहे हैं. वह हमारी जारी रहेगी और यही वजह है कि कल तो गांव से अधिक किसान इस महापंचायत में शामिल होंगे और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.