इंदौर। कांग्रेस छोड़ने के बाद राहुल गांधी के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अब राहुल गांधी की मानसिकता को निगेटिव बताते हुए उन पर दूसरों की लकीर छोटी करने का आरोप लगाया है. सोमवार को उज्जैन में महाकाल की आखिरी शाही सवारी में हिस्सा लेने के दौरान इंदौर पहुंचे सिंधिया ने कहा कुछ छोटी मानसिकता वाले दल के लोग बार-बार विदेश जाकर भारत माता की आलोचना करना नहीं भूलते, लेकिन देश की जनता ऐसी नकारात्मक शक्तियों को पहचान चुकी है. इसलिए आने वाले दिनों में पहली बार नहीं दूसरी बार नहीं बल्कि तीसरी बार भी सबक सिखाने के लिए आतुर है.
राहुल गांधी पर बरसे सिंधिया: उज्जैन रवाना होने से पूर्व इंदौर एयरपोर्ट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा "जब भारत विश्व पटेल पर उभर रहा हो तो कुछ दल ऐसे होते हैं. जिनकी विचारधारा और सोच अपनी लकीर लंबी करने की वजह दूसरों की लकीर छोटी करने की होती है. इसलिए जिस भारत में सफलतापूर्वक ऐतिहासिक रूप से G-20 का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव हुआ. जहां दिल्ली डिक्लेरेशन संभव हो सका, बल्कि भारत के समक्ष नहीं ग्लोबल साउथ के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों पर विश्व के नेताओं ने मंथन किया. जिसके जरिए एक अधोसंरचनात्मक व्यापार के चैनल की नींव रखने की ऐतिहासिक घोषणा की गई, उसे सफल जी-20 आयोजन से जलन कुछ छोटी मानसिकता वाले राजनीतिक दलों को है, जो इस तरह की सोच रखते हैं."
कमलनाथ पर भी पलटवार: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ के उस बयान का भी जवाब दिया. जिसमें कमलनाथ ने भाजपा का चुनाव इस बार दिल्ली से संचालित होने संबंधी बयान दिया था. सिंधिया ने कहा "भाजपा बेस्ट पार्टी है, हमारी पार्टी का चुनाव दूसरे दलों की तरह देश-विदेश से या दिल्ली से संचालित नहीं होता. भारतीय जनता पार्टी का चुनाव उस राज्य, विधानसभा, मंडल और गांव की जनता के दिलों से संचालित होता है. बल्कि जिस दल ने दिल्ली कमांड कल्चर को अपने दल में राष्ट्रीय व्यापक रूप से संचालित किया हो, दशकों से जिस दल ने जब राज्य स्तर पर नेतृत्व उभर रहा होता है, तब उसे कुचलने के लिए सेंट्रलाइज्ड कमान स्ट्रक्चर पूर्ण रूप से धारण किया है, वह दल आज भारतीय जनता पार्टी जैसे जीतने वाले दल को उपदेश दे रहा है."