ग्वालियर। अपने दौरे पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर-चंबल अंचल आए हुए है. वे इस दौरान फूलबाग मैदान में चल रहे पंच कल्याणक महोत्सव में शामिल हुए. इसके बाद वह थाटीपुर में रविदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होकर मुरैना के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हम लोगों का सौभाग्य है कि ग्वालियर मे पंच कल्याणक महोत्सव हो रहा है. इस तरह के आयोजन से समाज में शांति और एकता की भावना आती है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
हिन्दू महासभा के पार्षद बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस में शामिल होने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जो स्थिति है, वह ऐसी घटनाओं से जनता के समक्ष आ जाती है. कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है. सिंधिया ने कांग्रेस को नसीहत दी कि जिंदगी में कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए. जो राजनीतिक दल सिद्धांतों और मूल्यों से शून्य हो जाए, उसकी यही स्थिति होती है.
ट्रैफिक वार्डन बनेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया
बता दें कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया मुरैना के करहधाम के बाद माधौगंज में पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी और सांसद विवेक शेजवलकर के यहां जाएंगे. रात 7:20 बजे ग्वालियर व्यापार मेला पहुंचेंगे. मेले का भ्रमण कर भजन संध्या में भाग लेंगे. इसके बाद वे झांसी रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में पहुंचकर विवाह समारोह में शामिल होगें. वहीं से शिवपुरी के लिए रवाना होंगे. 28 फरवरी और 1 मार्च 2021 को शिवपुरी और गुना में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.