ETV Bharat / state

हमलावर का शिकार हुई महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम, रविवार रात को घायल हालत में मिली थी महिला - gwalior news

ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल परिसर में घायल मिली महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि अभी स्थिती साफ नहीं है. मामले की जांच की जा रही है.

kampu thana
कंपू थाना
author img

By

Published : May 26, 2020, 11:20 PM IST

ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल परिसर में पोस्टमार्टम हाउस के नजदीक घायल हालत में मिली महिला की मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. उसे पुलिस ने गंभीर हालत में रविवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया था. पहले से हत्या की कोशिश में दर्ज मामले को अब पुलिस ने हत्या में तब्दील कर दिया है.

घायल मिली महिला की मौत

कंपू पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था. मंगलवार सुबह उसकी मौत होने के बाद अब मामले को हत्या में तब्दील कर दिया गया है. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल महिला के पति ने किसी पर शक नहीं जताया है. इससे पुलिस की परेशानी बढ़ गई है. अब पुलिस का सारा फोकस लास्ट कॉल पर है जो महिला के पास आया था. वहीं महिला की स्कूटी की भी तलाश की जा रही है.

कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी का फोन आने के बाद महिला अपनी स्कूटी लेकर घर से निकली थी, लेकिन किसका फोन आया था, ये साफ नहीं हो पाया है. महिला का पति विश्वनाथ चौहान खेती-बाड़ी करता है और अपनी पत्नी बच्चों के साथ सिकंदर कंपू इलाके में रहता है. अस्पताल जैसी जगह में महिला के साथ किसने वारदात को अंजाम दिया यह साफ नहीं हो सका है.

बता दें, सिकंदर कंपू क्षेत्र में रहने वाली महिला रविवार रात आठ बजे बच्चों के लिए कुछ सामान खरीदने अपनी स्कूटी से निकली थी. कुछ समय बाद उसके बेटे ने फोन लगाया तो महिला ने कहा कि वह सराफा बाजार में है और कुछ सामान खरीद रही है. गौरतलब यह भी है कि इन दिनों बाजार शाम 7 बजे बंद हो जाते हैं फिर 8:30 बजे महिला क्या खरीद रही थी.

ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल परिसर में पोस्टमार्टम हाउस के नजदीक घायल हालत में मिली महिला की मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. उसे पुलिस ने गंभीर हालत में रविवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया था. पहले से हत्या की कोशिश में दर्ज मामले को अब पुलिस ने हत्या में तब्दील कर दिया है.

घायल मिली महिला की मौत

कंपू पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था. मंगलवार सुबह उसकी मौत होने के बाद अब मामले को हत्या में तब्दील कर दिया गया है. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल महिला के पति ने किसी पर शक नहीं जताया है. इससे पुलिस की परेशानी बढ़ गई है. अब पुलिस का सारा फोकस लास्ट कॉल पर है जो महिला के पास आया था. वहीं महिला की स्कूटी की भी तलाश की जा रही है.

कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी का फोन आने के बाद महिला अपनी स्कूटी लेकर घर से निकली थी, लेकिन किसका फोन आया था, ये साफ नहीं हो पाया है. महिला का पति विश्वनाथ चौहान खेती-बाड़ी करता है और अपनी पत्नी बच्चों के साथ सिकंदर कंपू इलाके में रहता है. अस्पताल जैसी जगह में महिला के साथ किसने वारदात को अंजाम दिया यह साफ नहीं हो सका है.

बता दें, सिकंदर कंपू क्षेत्र में रहने वाली महिला रविवार रात आठ बजे बच्चों के लिए कुछ सामान खरीदने अपनी स्कूटी से निकली थी. कुछ समय बाद उसके बेटे ने फोन लगाया तो महिला ने कहा कि वह सराफा बाजार में है और कुछ सामान खरीद रही है. गौरतलब यह भी है कि इन दिनों बाजार शाम 7 बजे बंद हो जाते हैं फिर 8:30 बजे महिला क्या खरीद रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.