ग्वालियर। डेढ़ महीने से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही ग्वालियर की एसिड अटैक पीड़िता की शुक्रवार को मौत हो गई. दहेज के लिए महिला के पति ने ही उसे जबरन एसिड पीला दिया था. इसके बाद महिला के शरीर के अंदर के कई अंग बुरी तरह झुलस गए थे. महिला को इलाज के लिए दिल्ली रेफर गया था. जहां महिला की कई सारी सर्जरी की गई लेकिन डेढ़ महीने के बाद पीड़िता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
मौत से पहले बनाया वीडियो, पति समेत सभी को सख्त सजा देने की मांग
आरोप है कि अपने मायके से 3 लाख रुपए लाने से इनकार करने पर महिला के पति ने ही उसे एसिड पिलाया था. मरने से पहले महिला ने वीडियो में अपना बयान भी रिकॉर्ड करवाया है, जिसमें उसने अपने पति, सास, ननंद समेत ससुराल के अन्य लोगों पर जबरन एसिड पिलाने का आरोप लगाया था. महिला ने इस वीडियो में शासन और प्रशासन से इन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी.
दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष ने की थी मुलाकात
महिला को इलाज के लिए जब ग्वालियर से दिल्ली रेफर किया गया था, तब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल उससे मिलने अस्पताल पहुंची थी. स्वाति मालीवाल ने इस दौरान ट्वीट कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. इसके बाद यह मामला प्रकाश में आया था. सीएम शिवराज ने उस दौरान सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई के आदेश दिए थे.
मायके से 3 लाख नहीं लाई, तो पिला दिया था एसिड
यह पूरी घटना ग्वालियर के सिमरिया गांव की है. महिला की शादी यहां रहने वाले वीरेन्द्र कुमार जाटव से हुई थी, शादी के बाद वीरेन्द्र ने कार खरीदने के लिए महिला को उसके मायके से 3 लाख रुपए लाने को कहा था. जब महिला ने इनकार किया, तो उसके पति और ससुराल वालों ने मिलकर उसे जबरन एसिड पिला दिया था. घटना के बाद आरोपी पक्ष महिला को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी वीरेन्द्र कुमार जाटव को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी तरफ एसपी ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी को लाइन अटैच करते हुए एक एएसआई को सस्पेंड कर दिया था.