ETV Bharat / state

'सुरक्षा कवच' ऐप के जरिए होम क्वारंटाइन मरीजों पर होगी निगरानी

होम क्वारंटाइन मरीज अब घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे. 'सुरक्षा कवच' ऐप के जरिए उन पर निगरानी रखी जायेगी.

Suraksha Kavach app
'सुरक्षा कवच' ऐप
author img

By

Published : May 2, 2021, 8:46 AM IST

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर अधिकांश लोग अब पॉजिटिव मिलने पर होम क्वारंटाइन किए जा रहे हैं. उन्हें कंटेनमेंट जोन में रखा जा रहा हैं, लेकिन कंट्रोल कमांड सेंटर में पिछले कई दिनों से शिकायतें आ रही थी कि क्वारंटाइन मरीज अपने घर से बाहर घूम रहे हैं. शादी समारोह में भी शिरकत कर रहे हैं. इन्हीं शिकायतों के चलते अब कंट्रोल कमांड सेंटर ने मोबाइल ऐप 'सुरक्षा कवच' के जरिए क्वारंटाइन रोगियों पर नजर रखना शुरू कर दिया है.

होम क्वारंटाइन किए गए मरीज अब इधर-उधर नहीं घूम सकेंगे. स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन एवं कंट्रोल कमांड सेंटर ने एक ऐसा मोबाइल ऐप किया है, जो क्वारंटाइन में रह रहे मरीजों पर सतत निगाह रखेगा. उनके स्वास्थ्य से लेकर घूमने-फिरने तक पर उसकी निगाह होगी.

'सुरक्षा कवच' ऐप

महिला ब्रिगेड का नगर सैनिटाइजेशन अभियान, कोरोना वायरस से बचाव के दिए उपाय

कोरोना संक्रमित रोगियों को अपने मोबाइल में 'सुरक्षा कवच' ऐप इंस्टॉल करना होगा. मरीज के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से या सीधे गूगल प्ले स्टोर से स्मार्टफोन पर इसे इंस्टॉल किया जा सकता हैं. इंसीडेंट कमांडर को यह देखना होगा कि हर हाल में यह ऐप मरीज के मोबाइल में इंस्टॉल हों. इसके बाद वर्चुअल बफर जोन प्रणाली के माध्यम से नेटवर्क में शामिल संक्रमित मरीज की अत्याधुनिक जियो फेंसिंग तकनीक द्वारा रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी.

सीईओ जयति सिंह ने क्या कहा ?
ऐप में जीआईएस जैसी आधुनिक तकनीक के माध्यम से कोरोना मरीज का रियल टाइम पर्यवेक्षण किया जाएगा. स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की सीईओ जयति सिंह ने बताया कि मरीज के बाहर निकलते ही उसे कमांड सेंटर के जरिए अलर्ट भेजा जाएगा. जरूरत पड़ी, तो पुलिस को भी भेजा जायेगा. इस दौरान कोरोना संक्रमित मरीज को हिदायत दी जायेगी और वैधानिक कार्रवाई भी की जायेगी.

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर अधिकांश लोग अब पॉजिटिव मिलने पर होम क्वारंटाइन किए जा रहे हैं. उन्हें कंटेनमेंट जोन में रखा जा रहा हैं, लेकिन कंट्रोल कमांड सेंटर में पिछले कई दिनों से शिकायतें आ रही थी कि क्वारंटाइन मरीज अपने घर से बाहर घूम रहे हैं. शादी समारोह में भी शिरकत कर रहे हैं. इन्हीं शिकायतों के चलते अब कंट्रोल कमांड सेंटर ने मोबाइल ऐप 'सुरक्षा कवच' के जरिए क्वारंटाइन रोगियों पर नजर रखना शुरू कर दिया है.

होम क्वारंटाइन किए गए मरीज अब इधर-उधर नहीं घूम सकेंगे. स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन एवं कंट्रोल कमांड सेंटर ने एक ऐसा मोबाइल ऐप किया है, जो क्वारंटाइन में रह रहे मरीजों पर सतत निगाह रखेगा. उनके स्वास्थ्य से लेकर घूमने-फिरने तक पर उसकी निगाह होगी.

'सुरक्षा कवच' ऐप

महिला ब्रिगेड का नगर सैनिटाइजेशन अभियान, कोरोना वायरस से बचाव के दिए उपाय

कोरोना संक्रमित रोगियों को अपने मोबाइल में 'सुरक्षा कवच' ऐप इंस्टॉल करना होगा. मरीज के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से या सीधे गूगल प्ले स्टोर से स्मार्टफोन पर इसे इंस्टॉल किया जा सकता हैं. इंसीडेंट कमांडर को यह देखना होगा कि हर हाल में यह ऐप मरीज के मोबाइल में इंस्टॉल हों. इसके बाद वर्चुअल बफर जोन प्रणाली के माध्यम से नेटवर्क में शामिल संक्रमित मरीज की अत्याधुनिक जियो फेंसिंग तकनीक द्वारा रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी.

सीईओ जयति सिंह ने क्या कहा ?
ऐप में जीआईएस जैसी आधुनिक तकनीक के माध्यम से कोरोना मरीज का रियल टाइम पर्यवेक्षण किया जाएगा. स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की सीईओ जयति सिंह ने बताया कि मरीज के बाहर निकलते ही उसे कमांड सेंटर के जरिए अलर्ट भेजा जाएगा. जरूरत पड़ी, तो पुलिस को भी भेजा जायेगा. इस दौरान कोरोना संक्रमित मरीज को हिदायत दी जायेगी और वैधानिक कार्रवाई भी की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.