मुंबई: शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी प्रमुख अजित पवार राज्य मुंबई के राजभवन पहुंचें और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. फडणवीस गुरुवार 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे. वह तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे.
सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "हमने राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा. हमारे गठबंधन सहयोगी शिवसेना और एनसीपी ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि मुझे महायुति के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाए... राज्यपाल ने सभी अनुरोध स्वीकार कर लिए हैं और हमें कल शाम 5.30 बजे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है..."
Mumbai: Shiv Sena chief Eknath Shinde, BJP leader Devendra Fadnavis, NCP chief Ajit Pawar stake claim to form the government in the state.
— ANI (@ANI) December 4, 2024
Devendra Fadnavis to take oath as CM of Maharashtra tomorrow, 5th December pic.twitter.com/tZoAaSzkhn
उन्होंने आगे कहा कि सीएम और डिप्टी सीएम के पद टेक्निकल हैं. हम सब मिलकर महाराष्ट्र के लिए काम करेंगे. अन्य मंत्रियों के बारे में आने वाली बैठकों में फैसला किया जाएगा.
शपथ समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
बीजेपी नेता ने बताया, "नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा... हम शाम तक तय कर लेंगे कि कल कौन-कौन शपथ लेंगे. कल मैंने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि महायुति कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि वे इस सरकार में हमारे साथ रहें. मुझे पूरा विश्वास है कि वे हमारे साथ रहेंगे... हम महाराष्ट्र की जनता से किए गए वादों को पूरा करेंगे..."
#WATCH | Mumbai: Maharashtra CM-designate Devendra Fadnavis says, " we have met the governor and handed over the letter of support to stake claim to form the government in the state. our alliance partners shiv sena and ncp have requested the governor that i should be sworn in as… pic.twitter.com/ANvWTm3Plc
— ANI (@ANI) December 4, 2024
हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे-अजित पवार
वहीं, अजित पवार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "...हम राज्य में सरकार चलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. पार्टी से जुड़ी गतिविधियों को (भाजपा प्रमुख) चंद्रशेखर बावनकुले और एनसीपी के सुनील तटकरे संभालेंगे..."
क्या बोले एकनाथ शिंदे?
इस अवसर पर शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, "हमारी सरकार, महायुति सरकार, हम तीनों और हमारी टीम ने पिछले 2.5 साल में जो काम किया है, वे उल्लेखनीय है. इसे इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. हमें खुशी है कि हमने इतने बड़े फैसले लिए..."
इससे पहले बुधवार को भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में उन्हें महाराष्ट्र विधायक दल का नेता चुना गया और सीएम पद के लिए उनके नाम पर मुहर लगी. भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और फडणवीस मौजूद थे.
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena chief Eknath Shinde says, " i am very happy with the completion of two and a half years. the work done by our government, the mahayuti government, the three of us and our team in the last 2.5 years is remarkable. it will be written in golden letters in… pic.twitter.com/APouvemlnT
— ANI (@ANI) December 4, 2024
'महायुति में कोई मतभेद नहीं'
महाराष्ट्र में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री विजय रूपाणी ने कहा, "महायुति में कोई मतभेद नहीं है, सभी खुश हैं और सब कुछ ठीक है." केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महायुति गठबंधन के सहयोगियों- शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के साथ चर्चा के बाद जल्द ही अन्य कैबिनेट मंत्रियों के नाम तय किए जाएंगे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कल मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ दो उपमुख्यमंत्री भी शपथ लेंगे. हालांकि, केंद्रीय मंत्री ने उपमुख्यमंत्रियों के नामों का खुलासा नहीं किया. एनसीपी के अजित पवार के दो उपमुख्यमंत्रियों में से एक होने की संभावना है.
बता दें कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र में हुए चुनावों में भाजपा ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की, 288 में से 132 सीटें हासिल कीं, जो राज्य में अब तक का उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. अपने सहयोगियों - एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी के साथ मिलकर महायुति गठबंधन के पास 230 सीटों का शानदार बहुमत है.
यह भी पढ़ें- नागपुर के मेयर, तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में वापसी, ऐसा रहा फडणवीस का राजनीतिक सफर