ग्वालियर। एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ हिन्दू महासभा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की जयंती मना रहा है, ग्वालियर में हिन्दू महासभा के दौलतगंज कार्यालय में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर जयवीर भारद्वाज सहित हिन्दू महासभा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे, जहां 111 दीप जलाकर गोडसे की 111वीं जयंती मनाई गई, जबकि कई कार्यकर्ताओं ने अपने घर में ही गोडसे की जयंती मनाई.
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर जयवीर भारद्वाज ने कहा कि नाथूराम गोडसे हमारे लिए हमेशा आदर्श रहेंगे क्योंकि उन्होंने जो भूमिका अदा की है, उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता, इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रवासी मजदूरों को खाद्य सामग्री और खाना वितरित किए.