ETV Bharat / state

HC के कहने पर आरोपी ने रैन बसेरा में लगवाया टीवी, मेड इन चाइना है या नहीं सवाल बरकरार - मुरार जिला अस्पताल के रैन बसेरा

ग्वालियर हाईकोर्ट ने एक आरोपी को जमानत देने के लिए शर्त रखी थी कि वो मुरार जिला अस्पताल के रैन बसेरा में टीवी लगवाएं, जो मेड इन चाइना न हो, लेकिन आरोपी ने जो टीवी लगवाया है, उसके मेड चाइना होने की बात कही जा रही है. आरोपी के वकील ने दावा किया है कि टीवी मेड इन चाइना नहीं है.

Murar District Hospital Rain Basera
मुरार जिला अस्पताल रैन बसेरा
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 8:50 PM IST

ग्वालियर। हाईकोर्ट ने आरोपी रैन बसेरा में ऐसी टीवी लगवाने की शर्त पर जमानत दी जो मेड इन चाइना न हो. नॉन चाइना मेड टीवी रैन बसेरे में लगवाने की शर्त पर हत्या के प्रयास के आरोपियों जमानत का लाभ तो मिल गया, लेकिन कहा जा रहा है कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद जो टीवी रैन बसेरा में लगवाई गई है, वो चाइना आधारित मल्टीनेशनल कंपनी की है. टीसीएल कंपनी के इस एलईडी टीवी के भारत में बने होने का दावा किया गया है. हालांकि टीवी के ऊपर न तो मेड इन चाइना लिखा है और न ही मेड इन इंडिया.

आरोपी ने रैन बसेरा में लगवाया टीवी

दरअसल, दतिया के बरौनी थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के आरोप में कमलेश पाल और अरविंद पटेल सहित चार लोगों को नामजद किया गया था. इनमें कमलेश और अरविंद को हाईकोर्ट ने इस शर्त पर जमानत दी थी कि वे नॉन चाइना मेड टीवी मुरार जिला अस्पताल के रैन बसेरा में लगवाएं. इसके लिए हाईकोर्ट ने दो हफ्ते का समय दिया था.

जमानत मिलने के बाद आरोपियों ने मुरार जिला अस्पताल में बुधवार को टीसीएल कंपनी का 49 इंच का एलईडी टीवी लगवाया है. हाईकोर्ट ने कहा था कि टीवी भारत या किसी अन्य देश में बना होना चाहिए, लेकिन चीन में बना नहीं होना चाहिए. इसके पीछे चीन के साथ देश के तनाव को देखते हुए चीनी सामान का बहिष्कार करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया जा रहा था. हाईकोर्ट के इस मामले में स्वतः संज्ञान लेने पर ये मामला सुर्खियों में था.

हालांकि कोरिया, जापान, वियतनाम, हांगकांग सहित कई देशों के टेलीविजन बाजार में उपलब्ध हैं. लेकिन टीसीएल कंपनी का टीवी लगवाया गया है. आरोपियों के अधिवक्ता का कहना है कि उन्होंने स्थानीय डीलर से काफी पूछताछ के बाद इस टीवी को खरीदा गया है. दुकानदार का दावा है कि ये टीवी भारत में बना है.

ग्वालियर। हाईकोर्ट ने आरोपी रैन बसेरा में ऐसी टीवी लगवाने की शर्त पर जमानत दी जो मेड इन चाइना न हो. नॉन चाइना मेड टीवी रैन बसेरे में लगवाने की शर्त पर हत्या के प्रयास के आरोपियों जमानत का लाभ तो मिल गया, लेकिन कहा जा रहा है कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद जो टीवी रैन बसेरा में लगवाई गई है, वो चाइना आधारित मल्टीनेशनल कंपनी की है. टीसीएल कंपनी के इस एलईडी टीवी के भारत में बने होने का दावा किया गया है. हालांकि टीवी के ऊपर न तो मेड इन चाइना लिखा है और न ही मेड इन इंडिया.

आरोपी ने रैन बसेरा में लगवाया टीवी

दरअसल, दतिया के बरौनी थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के आरोप में कमलेश पाल और अरविंद पटेल सहित चार लोगों को नामजद किया गया था. इनमें कमलेश और अरविंद को हाईकोर्ट ने इस शर्त पर जमानत दी थी कि वे नॉन चाइना मेड टीवी मुरार जिला अस्पताल के रैन बसेरा में लगवाएं. इसके लिए हाईकोर्ट ने दो हफ्ते का समय दिया था.

जमानत मिलने के बाद आरोपियों ने मुरार जिला अस्पताल में बुधवार को टीसीएल कंपनी का 49 इंच का एलईडी टीवी लगवाया है. हाईकोर्ट ने कहा था कि टीवी भारत या किसी अन्य देश में बना होना चाहिए, लेकिन चीन में बना नहीं होना चाहिए. इसके पीछे चीन के साथ देश के तनाव को देखते हुए चीनी सामान का बहिष्कार करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया जा रहा था. हाईकोर्ट के इस मामले में स्वतः संज्ञान लेने पर ये मामला सुर्खियों में था.

हालांकि कोरिया, जापान, वियतनाम, हांगकांग सहित कई देशों के टेलीविजन बाजार में उपलब्ध हैं. लेकिन टीसीएल कंपनी का टीवी लगवाया गया है. आरोपियों के अधिवक्ता का कहना है कि उन्होंने स्थानीय डीलर से काफी पूछताछ के बाद इस टीवी को खरीदा गया है. दुकानदार का दावा है कि ये टीवी भारत में बना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.