ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में कोरोना महामारी के दौरान हो रहे राजनीतिक आयोजनों में गाइडलाइन की शर्तों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. इसको लेकर हाईकोर्ट ने बुधवार को ग्वालियर सहित मुरैना, भिंड, शिवपुरी और दतिया के कलेक्टर और एसपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की है.
वहीं हाईकोर्ट ने सभी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन में आ रही परेशानियों और उसके इंप्लीमेंट को लेकर सवाल जवाब किए. बता दे कि, सुबह 9:30 बजे से 1 घंटे तक न्यायमूर्ति शील नागू और राजीव श्रीवास्तव ने प्रशासनिक अमले से चर्चा की है.
गौरतलब है कि, आशीष प्रताप सिंह ने एक जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर की है. जिसमें कहा गया है कि, कोरोना महामारी के दौरान राजनीतिक आयोजन हो रहे हैं, जिसमें लोग ना तो गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग को अपना रहे हैं. ऐसे में महामारी और ज्यादा विकराल हो सकती है.