ग्वालियर। जिले में उठीला थाना इलाके के टांकोली गांव में एक मंदिर के पुजारी द्वारा छात्र से कुकर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित नौवीं कक्षा का छात्र है. पुजारी ने किसी काम को लेकर उसे बुलाया और मंदिर के पीछे एक सुनसान कमरे में ले जाकर उसके साथ जबरन अप्राकृतिक कृत्य किया. जब छात्र ने विरोध किया तो पुजारी ने वीडियो बना लिया और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वह इस वीडियो वायरल कर देगा.
सामान लेने के बहाने बुलाया : टांकोली गांव में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र अपने परिवार के साथ रहता है. गांव में एक पुराने मंदिर पर पुजारी रोशन लाल यादव रहता है. मंदिर स्कूल के रास्ते में पड़ता है. इसलिए छात्रों का अधिकतर यहां पर आना-जाना होता है. पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि पुजारी ने कुछ सामान लेने के लिए उसे बाजार भेजा. जब बाजार से सामान लेकर मंदिर तक पहुंचा तो आरोपी पुजारी ने उसे कहा कि पीछे एक कमरे में सामान को ले चलो, मैं वहां पर पहुंच रहा हूं. उसके बाद पीड़ित छात्र सामान को लेकर एक सुनसान कमरे में पहुंचा तो आरोपी बाबा ने उसे पकड़ लिया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिस ने तत्काल किया गिरफ्तार : उसके बाद आरोपी पुजारी ने जबरन उसके साथ कुकर्म किया. छात्र ने जब भागने की कोशिश की तो पुजारी ने उसका मुंह दबा दिया. इसके साथ ही ब्लैकमेल करने के लिए उसका एक अश्लील वीडियो भी बना लिया. वीडियो बनाने के बाद पुजारी ने छात्र को धमकी दी अगर यह बात किसी को बताई तो वह इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल देगा. घटना के बाद पीड़ित छात्र गुमसुम रहने लगा. घटना के 2 दिन बाद मंगलवार को जब उसका टेस्ट था तो वह घर पर फूट-फूट कर रोने लगा. छात्र को रोने के बाद पिता ने जब उससे पूछा तो उसने सब बता दिया. पुलिस ने आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एएसपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि आरोपी पुजारी के खिलाफ कुकर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है.