ग्वालियर। एसपी ऑफिस में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक द्वारा एसपी ऑफिस में सुसाइड करने की धमकी दी गई. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों ने युवक की शिकायत सुनी और संबंधित थाने की पुलिस को युवक की मदद करने के दिशा निर्देश दिए. दरअसल फरियादी दाल बाजार में किराना कारोबारी है, जिसने दाल बाजार के ही एक अन्य दलाल नकुल रावत द्वारा झूठे मामले में फंसाने की धमकी, ब्लैकमेल करने और पुलिस से सांठगांठ करके परेशान करने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने नहीं सुनी: फरियादी ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि "कोतवाली और इंदरगंज थाना पुलिस में मेरी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. दाल बाजार के दलाल के कहने पर कोतवाली थाना पुलिस ने मुझे घंटों तक थाने में बैठाया गया. दलाल द्वारा मेरी दुकान पर एक महिला को भेजा गया, इसके बाद महिला मुझे दुष्कर्म के झूठे मामले में भी फंसाने और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रही है. फिलहाल फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल संबंधित थाने की पुलिस को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं."
थाना कोतवाली को कार्रवाई का दिए निर्देश: इस मामले में एडिशनल एसपी ने गजेंद्र ने बताया कि "एसपी की जनसुनवाई में आवेदक ने अनावेदक पर आरोप लगाया था कि उसकी किराना की दुकान है और उसे एक दलाल अलग-अलग तरीके से परेशान कर रहा है. इसी से परेशान होकर जब जनसुनवाई में युवक का नंबर नहीं आ पाया तो उसने सुसाइड करने की धमकी दी. फिलहाल इस संबंध में थाना कोतवाली को निर्देश दे दिए गए, अब आगे की कार्रवाई संबंधित थाना पुलिस करेगी."