ग्वालियर। शहर के तिघरा थाना क्षेत्र के नलकेश्वर पर पिकनिक मनाने के लिए लोग जाते हैं. युवकों के लिए ये स्थल पसंदीदा है. अक्सर यहां हादसे होते हैं. रविवार को भी छह युवक यहां झरने का लुत्फ लेने पहुंचे. तिघरा बांध के पिछले हिस्से में नलकेश्वर की ओर गहरे पानी में जब एक दोस्त डूबने लगा तो दूसरे दोस्त ने उसे बचाने का प्रयास किया. जिसमें दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई. दोनों युवक भिंड जिले के रहने वाले थे. रविवार देर रात तक गोताखोर पानी में ढूंढते रहे और रात करीब 12 बजे इनकी लाश पानी में उतराती हुई मिली.
नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए : घटना की जानकारी मिलने पर ग्वालियर पहुंचे मृतक के परिजन आनंद कुमार ने बताया कि भिंड के गोहद का रहने वाला रंजीत पुत्र कल्याण वाल्मीक उम्र 23 साल और नीतेश वाल्मीक उम्र 22 साल निवासी मेहगांव ग्वालियर के गोविंदपुरी इलाके में होटल पर काम करते थे. ये लोग अपने चार अन्य दोस्तों के साथ रविवार को पार्टी मनाने के लिए बाइक से तिघरा बांध पर आए थे. पहले ये लोग वोट क्लब की तरफ थे. इसके बाद नलकेश्वर की तरफ गए. यहां पानी गहरा है, यहीं यह लोग पानी में नहाने के लिए उतर गए.
दोनों की डूबने से मौत : अचानक रंजीत गहरे पानी में गोता खा गया. जब वह डूबने लगा तो उसे उसके दोस्त नीतेश ने बचाने का प्रयास किया. रंजीत ने उसे पकड़ा तो नीतेश भी डूबने लगा. दोनों अपने दोस्तों के सामने ही पानी में डूब गए. जब इनके दोस्त पानी से बाहर निकले और यहां लोगों को मदद के लिए बुलाया, तब तक दोनों डूब चुके थे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से इनकी तलाश शुरू की. वहीं, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ नलकेश्वर झरने पर पिकनिक मानने गए थे. इसी समय नहाने के दौरान इनकी पानी में डूबने से मौत हो गई.