ग्वालियर। जन आक्रोश यात्रा में आपसी झगड़े को लेकर मध्य प्रदेश के उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाहा ने कहा है कि कांग्रेस सत्ता के लिए तड़प रही है. सभी कांग्रेसी सोच रहे हैं कि इस प्रदेश को कैसे लूटने का अवसर मिले. 15 महीने की सरकार में यह एक-दूसरे पर आरोप लगाते थे. इसलिए सरकार बनाकर इन लोगों ने जनता के लिए काम नहीं किया. ये स्वयं के परिवार और खुद के लिए सरकार चलाते हैं और यह बात प्रदेश की जनता जानती है कि कांग्रेस के नेता किसी का भला नहीं कर सकते.
कमलनाथ पर निशाना साधा : जन आक्रोश यात्रा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के द्वारा सिंधिया को चोर और भू मामाफिया कहने पर मंत्री भारत सिंह कुशवाहा ने कहा है कि कांग्रेस की यह जन आक्रोश नहीं है, बल्कि सत्ता के लिए आक्रोश है. आंखों में जो उनके क्रोध झलक रहा है, वह सत्ता को किसी न किसी प्रकार से हथियाना चाह रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को डराया धमकाया है. जबकि सत्ता डराने और धमकाने से नहीं, बल्कि जनता का विश्वास और दिल जीतने से मिलती है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
जीतू पटवारी को दी नसीहत : वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी द्वारा कैलाश विजयवर्गीय और तोमर को राष्ट्रपति का दरवारी वाले बयान पर मंत्री भारत सिंह कुशवाहा ने कहा है कि जीतू पटवारी हमेशा सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसे ही ज्ञान देते हैं. उनके ही पार्टी के लोगों ने उन्हें दरकिनार कर दिया है. इसलिए जीतू की बातों पर कोई भी ध्यान नहीं देता है. जीतू पटवारी को जिस तरीके से गंभीरता का परिचय देना चाहिए, वैसा नहीं दे रहे. इसके बारे में उन्हें सोचना चाहिए. ऐसे सुर्खियों में बने रहने से कोई नेता नहीं बनता है.