ETV Bharat / state

Gwalior News: खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, भांजी सहित 5 पर FIR - Madhya Pradesh News

कंपू थाना क्षेत्र में रहने वाले खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष को बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले पर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर भांजी सहित पांच लोगों को नामजद किया है. एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Gwalior News
खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 10:34 PM IST

खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी

ग्वालियर। शहर के कंपू थाना क्षेत्र के निंबालकर की गोठ में रहने वाले एक बुजुर्ग को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें पिछले एक महीने से 90 लाख रुपये चुकाने की धमकी दी जा रही है. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पता चला है कि बुजुर्ग व्यक्ति विलासराव लाड पूर्व में खनिज विकास निगम के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

बुजुर्ग व्यक्ति को बदमाश दे रहे धमकीः जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में बुजुर्ग का कहना है कि दीपक पचोरी, अशोक, सतीश व मुकेश आदि उन्हें लगातार फोन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी भांजी गीतांजलि ने उनसे 90 लाख रुपये लिए थे. जिन्हें वह वापस करें अन्यथा आपको जान से मार दिया जाएगा. बुजुर्ग व्यक्ति कई दिनों से बदमाशों को बता रहे हैं कि वह भांजी गीतांजलि से लंबे अरसे से नहीं मिले हैं. वह इंदौर में रहती है, लेकिन बदमाशों द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है. इसी के चलते उन्होंने थाने पहुंचकर दीपक पचोरी, सतीश, अशोक, मुकेश और अपनी भांजी गीतांजलि को भी आरोपी बनाकर मामला दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस के समक्ष फोन रिकॉर्डिंग भी सबूत के तौर पर पेश किया है. इसके आधार पर पुलिस धमकी देने वालों की तलाश में जुट गई है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

जान से मारने की धमकी का मामला दर्जः इस मामले में एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी

ग्वालियर। शहर के कंपू थाना क्षेत्र के निंबालकर की गोठ में रहने वाले एक बुजुर्ग को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें पिछले एक महीने से 90 लाख रुपये चुकाने की धमकी दी जा रही है. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पता चला है कि बुजुर्ग व्यक्ति विलासराव लाड पूर्व में खनिज विकास निगम के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

बुजुर्ग व्यक्ति को बदमाश दे रहे धमकीः जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में बुजुर्ग का कहना है कि दीपक पचोरी, अशोक, सतीश व मुकेश आदि उन्हें लगातार फोन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी भांजी गीतांजलि ने उनसे 90 लाख रुपये लिए थे. जिन्हें वह वापस करें अन्यथा आपको जान से मार दिया जाएगा. बुजुर्ग व्यक्ति कई दिनों से बदमाशों को बता रहे हैं कि वह भांजी गीतांजलि से लंबे अरसे से नहीं मिले हैं. वह इंदौर में रहती है, लेकिन बदमाशों द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है. इसी के चलते उन्होंने थाने पहुंचकर दीपक पचोरी, सतीश, अशोक, मुकेश और अपनी भांजी गीतांजलि को भी आरोपी बनाकर मामला दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस के समक्ष फोन रिकॉर्डिंग भी सबूत के तौर पर पेश किया है. इसके आधार पर पुलिस धमकी देने वालों की तलाश में जुट गई है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

जान से मारने की धमकी का मामला दर्जः इस मामले में एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.