ग्वालियर। जिले के तिघरा थाना क्षेत्र के जंगल में मिले युवक के सिर कटे शव की पहचान हो गई है. पुलिस ने मृतक का नाम राजा गौड़ बताया है जो संजय नगर गोल पहाड़िया का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि वह पिछले शुक्रवार से अपने घर से गायब था. घरवालों को उसके शव के मिलने की सूचना दे दी गई थी. पुलिस ने बताया कि राजा की जेब में कुछ कागजात मिले थे, जिस पर कुछ नंबर लिखे हुए थे. इन नंबरों पर फोन करके युवक की पहचान हो सकी.
7 अप्रैल को युवक हुआ था गायबः परिजनों ने बताया कि राजा छोटा-मोटा काम धंधा करता था और नशे की हालत में चोरी की वारदातों को भी अंजाम दिया करता था. परिजनों ने कहा कि उस पर पिछले दिनों धर्मेंद्र परिहार नामक एक युवक ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाया था और वह कुछ लोगों को लेकर घर भी आया था. इस बीच अचानक 7 अप्रैल को राजा अपने घर से गायब हो गया. 12 अप्रैल को तिघरा के जंगल में उसका सिर कटा शव मिला. युवक का सिर अभी तक नहीं मिला है, जबकि धड़ को पुलिस ने बरामद कर लिया है. संभावना है कि नशे की हालत में उसी के दोस्तों अथवा अन्य लोगों ने उसके साथ हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें :- |
अज्ञात आरोपियों पर हत्या का मामला दर्जः इस मामले में एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि 7 अप्रैल से युवक गायब हो गया था. इसके बाद उसका शव बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अज्ञात आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही वारदात से पर्दा उठ जाएगा.