ग्वालियर। वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में चंबल का लाल अब अपना दम दिखाने जा रहा है. मुरैना जिले के देवरी गांव के रहने वाले पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी कुलदीप दंडोतिया का 26 मई को दक्षिण अफ्रीका के सनसिटी में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है. पिछले साल भी एशियन चैंपियनशिप के लिए कुलदीप का सिलेक्शन हुआ था लेकिन रेत माफिया ने उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था. जिसके कारण उनका एक पैर पूरी तरह टूट गया लेकिन कुलदीप ने हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ते गए और अपने हौसले को कायम रखते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में जगह बनाई.
3 साल पहले की थी शुरुआत: पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी कुलदीप दंडोतिया ने ETV Bharat से बात करते हुए बताया कि उन्होंने 3 साल पहले ही पॉवर लिफ्टिंग की शुरुआत की थी. अधिक मोटापा होने के कारण जिम जाने की शुरुआत की और इसी दौरान पावर लिफ्टिंग कोच उदय शर्मा से मुलाकात हुई. कुलदीप दंडोतिया ने बताया कि कोच से प्रेरित होकर पावरलिफ्टिंग की शुरुआत की और 3 साल में ही कठिन परिश्रम से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जगह बनाई है.
![kuldeep dandotia in powerlifting championship](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-gwa-03-world-champianship-dry-pkg-7203562_16032023155935_1603f_1678962575_46.jpg)
कई मेडल किए अपने नाम: पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी कुलदीप दंडोतिया ने बताया है कि उन्होंने पिछले 3 साल में केरल में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल जीता था. पिछले साल महाराष्ट्र में हुई नेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता. उसके बाद कुलदीप दंडोतिया एक हादसे का शिकार हो गए. कुलदीप जब अपने घर जा रहे थे उसी दौरान रेत माफियाओं ने उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे उनका पैर पूरी तरह जख्मी हो गया. कुलदीप के हादसे के बाद साथी खिलाड़ी और परिवार जनों ने यह मान लिया कि अब कुलदीप अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाएगा लेकिन कुलदीप ने हार नहीं मानी.
Also Read: ये भी पढ़ें MP के इस गांव में छात्राओं के बीच फुटबॉल का क्रेज, कई प्लेयर ने नेशनल लेवल पर दिखाया हुनर |
डॉक्टर ने कर दिया था मना: कुलदीप ने बताया है कि जब एक्सीडेंट हुआ था तो उनके पैर में लोहे की रोड डाली गई और डॉक्टर ने पूरी तरह मना कर दिया था कि आप कभी भी इस गेम में भाग नहीं ले सकते हैं क्योंकि अगर पैर पर ज्यादा भार लिया तो और घातक हो सकता है. कुलदीप ने इस हादसे के 6 महीने बाद फिर से पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रैक्टिस चालू की और उसके बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए उसने पसीना बहाया और उस हौसले का नतीजा यह रहा कि कुलदीप दंडोतिया वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं.
![kuldeep dandotia in powerlifting championship](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-gwa-03-world-champianship-dry-pkg-7203562_16032023155935_1603f_1678962575_665.jpg)
सीएम शिवराज ने दी बधाई: 19 से 27 मई को साउथ अफ्रीका के सनसिटी शहर में विश्व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन होना है. जिसमें कुलदीप दंडोतिया का चयन 120 प्लस किलोग्राम भार वर्ग की सब जूनियर कैटेगरी में हुआ है. कुलदीप दंडोतिया भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करेंगे. इसको लेकर खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बधाई दी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि मध्य प्रदेश का लाल अब विश्व स्तर पर प्रदेश की पहचान बनाएगा, उन्हें मेरी तरफ से बधाई.