ग्वालियर। शहर में जहां ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. वहीं एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमें एस्ट्रोलॉजर बनकर शातिर ऑनलाइन ठग ने महिला को उसके प्रेमी से मिलाने का झांसा देकर 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर दी. पीड़िता ने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच में की है, पुलिस मामले की विवेचना कर रही है.
80 हजार रुपये की ठगीः जानकारी के अनुसार दिल्ली के सरकारी अस्पताल की नर्स ग्वालियर में अपने प्रेमी को पाने की चाहत में ठगों के चक्कर में फंस गई और 80 हजार रुपये गंवा बैठी. बता दें कि प्रेमी से झगड़ा होने के बाद उसे वश में करने के लिए प्रेमिका ने इंटरनेट से एस्ट्रोलॉजर का नंबर सर्च किया और कॉल किया, तो एस्ट्रोलॉजर ने वशीकरण पूजा के लिए 18 हजार रुपये अकाउंट में डलवाए. साथ ही कहा कि पूजा होते ही लड़के का मिस कॉल आएगा. ऐसा ही हुआ और नर्स को एस्ट्रोलॉजर पर विश्वास हो गया. इसके बाद उसने महिला से धीरे-धीरे 80 हजार रुपये ठग लिए. इस ठगी का पता उस समय चला, जब 80 हजार रुपए देने के बाद नई डिमांड आई तो मामला समझ में आया और अपने पैसे वापस मांगे तो ठग ने बात करना बंद कर दिया. ठगी की शिकार महिला साइबर सेल पहुंची और मामले की शिकायत की.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
महिला की शिकायत पर मामला दर्जः एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि "महिला से एस्ट्रोलॉजर बनकर ठग ने ऑनलाइन तरीके से ठगी की है. महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी का पता लगा लिया जायेगा."