ग्वालियर। एक महिला ने अपने ही प्रेमी की मां व पिता पर जानलेवा हमला कर दिया. महिला का दोष बस इतना था कि उसने अपने बेटे यानी हमलावर महिला के प्रेमी के बारे में अनभिज्ञता जाहिर कर दी थी और उसे भी अपने घर जाने की सलाह दी थी. इस बात से प्रेमिका इतनी गुस्से में आ गई कि उसने चाकू से हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार शहर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के ग्राम मऊ जमाहर में रहने वाले रामलखन बाथम और उसकी प्रेमिका सोनम लिव इन में रह रहे हैं. लेकिन राम लखन के माता-पिता इस संबंध को लेकर नाराजगी जता रहे थे. माता-पिता दोनों की शादी के करने खिलाफ भी थे. प्रेमी के माता-पिता ने कई बार प्रेमिका को शादी के लिए मना किया लेकिन वह हर बार दबाव बनाती रही. उसके बाद प्रेमिका ने शादी के लिए कई बार धमकी भी दी और प्रेमी के परिवार पर दबाव बनाया लेकिन जब उसे सफलता नहीं मिली तो उसने ये खौफनाक कदम उठाया.
शादीशुदा है प्रेमिका : दरअसल, सोनम पहले से शादीशुदा है और अपने पति के साथ दिल्ली रह रही थी. इसी दौरान सोनम और रामलखन का प्रेमप्रसंग शुरू हुआ. सोनम मौका देखकर अपने पति को छोड़कर राम लखन के साथ ग्वालियर आकर लिव इन में रहने लगी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दोनों को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन बाद में दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया था. सोनम और रामलखन फिर से एक साथ रहने लगे. अचानक शुक्रवार को राम लखन घर से लापता हो गया. सोनम ऐसा लगा कि राम लखन के माता-पता ने उसे गायब किया है.
पड़ोसियों ने किया बीचबचाव : इसके बाद गुस्साई सनकी प्रेमिका ने चाकू से राम लखन की मां गुड्डी बाथम और पिता राकेश बाथम पर जानलेवा हमला कर दिया. जहां गुड्डी बाथम को गले में चाकू लगे हैं और उसे गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घायलों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी आ गए और उन्होंने बौखलाई प्रेमिका को बड़ी मुश्किल से काबू में किया और पुलिस को सूचना दी.
Bhind Crime News: प्रेमिका के परिजनों ने किया प्रेमी के पिता पर जानलेवा हमला, आहत प्रेमी ने दी जान
सनकी प्रेमिका गिरफ्तार : मौके पर पहुंची थाना पुरानी छावनी पुलिस ने सनकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या करने के प्रयास का मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की विवेचना कर रही है. इस मामले को लेकर ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि लिव इन रिलेशन में रह रही मेला गई थी. जब लौट के आई तो घर पर पति नहीं मिला. इसके बाद उसने प्रेमी के माता-पिता पर चाकू से गले पर और शरीर के अन्य हिस्सों में वार किए. घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.