ग्वालियर: राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने रविवार को जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किए. वे दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं. रविवार को दौरे के दूसरे दिन राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने ग्वालियर की जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय के 56 से अधिक टॉपर छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल हुए.
बुजुर्ग ने एमए ज्योतिष विज्ञान संकाय में गोल्ड मेडल किया हासिल: दरअसल जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 61 वर्षीय बुजुर्ग ने भी एमए ज्योतिष विज्ञान संकाय में गोल्ड मेडल हासिल किया. ग्वालियर के यशोदा रेजिडेंसी के रहने वाले नितिन कुलकर्णी 61 साल के हैं, वह पेशे से सिविल इंजीनियर हैं, लेकिन उनकी रुचि ज्योतिष विज्ञान में है. इसलिए उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय में एमए ज्योतिष विज्ञान संकाय में प्रवेश लेकर अपनी डिग्री कंप्लीट की. उन्होंने न केवल डिग्री कंप्लीट की बल्कि अपने जीवन में पहली बार गोल्ड मेडल हासिल किया. उन्होंने अपनी उम्र के बुजुर्ग व्यक्तियों से भी अपील की है कि वह भी किताबों से दोस्ती करें. बढ़ती उम्र में महसूस होने वाला खालीपन और अकेलेपन का उन्हें यह किताबें एहसास ही नहीं होने देगी.
ये भी खबरें यहां पढ़ें: MP Sagar Central Jail सागर के केंद्रीय जेल की जगह बनेगा बुंदेलखंड का सबसे बड़ा कमर्शियल कांप्लेक्स |
छात्रा साक्षी राठौर विश्वविद्यालय टॉप किया: विश्वविद्यालय के एक अन्य छात्रा साक्षी राठौर को भी विश्वविद्यालय टॉप करने पर उन्होंने चार गोल्ड मेडल हासिल किए हैं. साक्षी ने जीवाजी विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस में टॉप किया है. साक्षी राठौर का सपना है कि वे ग्वालियर की जीवाजी विश्वविद्यालय में बतौर प्रोफेसर यहां नौकरी पा सकें. इसके लिए उन्होंने प्रयास शुरू कर दिए हैं. साक्षी राठौर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को दिया है. साक्षी के पिता लैंड रिकॉर्ड में नौकरी करते हैं.