ETV Bharat / state

ग्वालियर में 61 साल के बुजुर्ग ने MA ज्योतिष में किया टॉप, छात्रा साक्षी राठौर को मिले 4 गोल्ड, राज्यपाल ने किया सम्मानित

Gwalior Jiwaji University Convocation: ग्वालियर जीवाजी विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में टॉपर छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया. बुजुर्ग ने एमए ज्योतिष विज्ञान संकाय में गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं छात्रा साक्षी राठौर विश्वविद्यालय में टॉप किया. उसे चार गोल्ड मेडल प्राप्त हुए.

gwalior jiwaji university convocation
ग्वालियर जीवाजी विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में बंटे गोल्ड मेडल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 27, 2023, 9:37 PM IST

ग्वालियर दीक्षांत समारोह

ग्वालियर: राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने रविवार को जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किए. वे दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं. रविवार को दौरे के दूसरे दिन राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने ग्वालियर की जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय के 56 से अधिक टॉपर छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल हुए.

बुजुर्ग ने एमए ज्योतिष विज्ञान संकाय में गोल्ड मेडल किया हासिल: दरअसल जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 61 वर्षीय बुजुर्ग ने भी एमए ज्योतिष विज्ञान संकाय में गोल्ड मेडल हासिल किया. ग्वालियर के यशोदा रेजिडेंसी के रहने वाले नितिन कुलकर्णी 61 साल के हैं, वह पेशे से सिविल इंजीनियर हैं, लेकिन उनकी रुचि ज्योतिष विज्ञान में है. इसलिए उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय में एमए ज्योतिष विज्ञान संकाय में प्रवेश लेकर अपनी डिग्री कंप्लीट की. उन्होंने न केवल डिग्री कंप्लीट की बल्कि अपने जीवन में पहली बार गोल्ड मेडल हासिल किया. उन्होंने अपनी उम्र के बुजुर्ग व्यक्तियों से भी अपील की है कि वह भी किताबों से दोस्ती करें. बढ़ती उम्र में महसूस होने वाला खालीपन और अकेलेपन का उन्हें यह किताबें एहसास ही नहीं होने देगी.

ये भी खबरें यहां पढ़ें:

Gwalior Central Jail: कैदियों को डिस्टेंस एजुकेशन के जरिए मिलेगी शिक्षा, 62 कैदियों ने 6 सर्टिफिकेट कोर्स में ली एंट्री

Sagar Central Jail Innovation: कैदी बनेंगे पुरोहित! जेल के अंदर ले रहे हैं कर्मकांड और पूजा पाठ का प्रशिक्षण

MP Sagar Central Jail सागर के केंद्रीय जेल की जगह बनेगा बुंदेलखंड का सबसे बड़ा कमर्शियल कांप्लेक्स

छात्रा साक्षी राठौर विश्वविद्यालय टॉप किया: विश्वविद्यालय के एक अन्य छात्रा साक्षी राठौर को भी विश्वविद्यालय टॉप करने पर उन्होंने चार गोल्ड मेडल हासिल किए हैं. साक्षी ने जीवाजी विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस में टॉप किया है. साक्षी राठौर का सपना है कि वे ग्वालियर की जीवाजी विश्वविद्यालय में बतौर प्रोफेसर यहां नौकरी पा सकें. इसके लिए उन्होंने प्रयास शुरू कर दिए हैं. साक्षी राठौर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को दिया है. साक्षी के पिता लैंड रिकॉर्ड में नौकरी करते हैं.

ग्वालियर दीक्षांत समारोह

ग्वालियर: राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने रविवार को जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किए. वे दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं. रविवार को दौरे के दूसरे दिन राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने ग्वालियर की जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय के 56 से अधिक टॉपर छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल हुए.

बुजुर्ग ने एमए ज्योतिष विज्ञान संकाय में गोल्ड मेडल किया हासिल: दरअसल जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 61 वर्षीय बुजुर्ग ने भी एमए ज्योतिष विज्ञान संकाय में गोल्ड मेडल हासिल किया. ग्वालियर के यशोदा रेजिडेंसी के रहने वाले नितिन कुलकर्णी 61 साल के हैं, वह पेशे से सिविल इंजीनियर हैं, लेकिन उनकी रुचि ज्योतिष विज्ञान में है. इसलिए उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय में एमए ज्योतिष विज्ञान संकाय में प्रवेश लेकर अपनी डिग्री कंप्लीट की. उन्होंने न केवल डिग्री कंप्लीट की बल्कि अपने जीवन में पहली बार गोल्ड मेडल हासिल किया. उन्होंने अपनी उम्र के बुजुर्ग व्यक्तियों से भी अपील की है कि वह भी किताबों से दोस्ती करें. बढ़ती उम्र में महसूस होने वाला खालीपन और अकेलेपन का उन्हें यह किताबें एहसास ही नहीं होने देगी.

ये भी खबरें यहां पढ़ें:

Gwalior Central Jail: कैदियों को डिस्टेंस एजुकेशन के जरिए मिलेगी शिक्षा, 62 कैदियों ने 6 सर्टिफिकेट कोर्स में ली एंट्री

Sagar Central Jail Innovation: कैदी बनेंगे पुरोहित! जेल के अंदर ले रहे हैं कर्मकांड और पूजा पाठ का प्रशिक्षण

MP Sagar Central Jail सागर के केंद्रीय जेल की जगह बनेगा बुंदेलखंड का सबसे बड़ा कमर्शियल कांप्लेक्स

छात्रा साक्षी राठौर विश्वविद्यालय टॉप किया: विश्वविद्यालय के एक अन्य छात्रा साक्षी राठौर को भी विश्वविद्यालय टॉप करने पर उन्होंने चार गोल्ड मेडल हासिल किए हैं. साक्षी ने जीवाजी विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस में टॉप किया है. साक्षी राठौर का सपना है कि वे ग्वालियर की जीवाजी विश्वविद्यालय में बतौर प्रोफेसर यहां नौकरी पा सकें. इसके लिए उन्होंने प्रयास शुरू कर दिए हैं. साक्षी राठौर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को दिया है. साक्षी के पिता लैंड रिकॉर्ड में नौकरी करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.