ETV Bharat / state

Gwalior Fraud case: सिटीजन साख सहकारी संस्था अचानक गायब, उपभोक्ताओं ने लगाई न्याय की गुहार - ग्वालियर क्राइम न्यूज

ग्वालियर जिले में सिटीजन साख सहकारी संस्था मर्यादित अचानक गायब हो गई है. अब आम उपभोक्ता परेशान हैं. संस्था के साथ-साथ संचालक के घर पर लोग चक्कर लगा रहे हैं. पीड़ितों ने डबरा एसडीएम प्रखर सिंह को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

Gwalior Fraud case
ग्वालियर धोखाधड़ी कांड
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 9:36 PM IST

ग्वालियर धोखाधड़ी कांड

ग्वालियर। जिले के डबरा में सिटीजन साख सहकारी संस्था रातोरात अचानक ताला बंद कर गायब हो गई. गायब हो जाने से आम उपभोक्ता परेशान हैं. संस्था के साथ-साथ संचालक के घर पर भी चक्कर लगा रहे हैं. जब कोई नहीं मिला तो पीड़ितों ने डबरा एसडीएम प्रखर सिंह को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. साथ ही पैसे वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई.

ताला बंद कर गायब: आपको बता दें कि, डबरा में कई सहकारी संस्थाएं संचालित है. जिनमें ज्यादा ब्याज के लालच में आकर लोग अपनी जमापूंजी जमा करा देते हैं और अधिकांशत: यह संस्थाएं कभी भी ताला बंद कर गायब हो जाती हैं. ऐसा ही मामला डबरा की ग्वालियर सिटीजन साख सहकारी संस्था मर्यादित में देखने को मिला जिसमें अचानक ताला लग गया और संचालक गायब हो गया. अब उपभोक्ता हो या संस्था के अभिकर्ता सब चक्कर तो लगा ही रहे हैं.संस्था के संचालक के यहां भी पहुंच रहे हैं पर उसका कोई भी पता लोगों को नहीं मिल पा रहा है.

एसडीएम के पास पहुंचे लोग: आधा दर्जन से अधिक लोग डबरा एसडीएम के पास पहुंचे और उन्हें आवेदन देकर संस्था के खिलाफ कार्रवाई और अपना पैसा दिलाए जाने की मांग की है. पीड़ितों का कहना है कि, हमारा संस्था में खाता है उसमें पैसे भी जमा है जब में पैसा जमा करने गई थी तो वहाँ ताला लगा हुआ था घर गये तो संचालक भी ग़ायब है इसलिए आज आवेदन दिया है.

Balaghat Fraud Case: डबल मनी मामले का भंडाफोड़, दोगुना राशि का प्रलोभन देने वाले ठग गिरफ्तार

किराया दिलाने की मांग: जिस मकान में किराए से लेकर यह संस्था संचालित थी उसके मकान मालिक को भी किराया ना मिलने से ऑफिस का ताला लगाकर ऑफिस को पूरी तरह से बंद कर दिया है. बैंक संचालक के खिलाफ शिकायत कर कार्यवाही कर किराया दिलाने की मकान मालिक के द्वारा की गई है. प्रशासन के द्वारा सभी तथ्यों के आधार पर प्रकरण को जांच में ले लिया गया है. अब देखना होगा कि, आखिर प्रसासन आंगे चलकर इस पर क्या एक्शन लेता है.

ग्वालियर धोखाधड़ी कांड

ग्वालियर। जिले के डबरा में सिटीजन साख सहकारी संस्था रातोरात अचानक ताला बंद कर गायब हो गई. गायब हो जाने से आम उपभोक्ता परेशान हैं. संस्था के साथ-साथ संचालक के घर पर भी चक्कर लगा रहे हैं. जब कोई नहीं मिला तो पीड़ितों ने डबरा एसडीएम प्रखर सिंह को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. साथ ही पैसे वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई.

ताला बंद कर गायब: आपको बता दें कि, डबरा में कई सहकारी संस्थाएं संचालित है. जिनमें ज्यादा ब्याज के लालच में आकर लोग अपनी जमापूंजी जमा करा देते हैं और अधिकांशत: यह संस्थाएं कभी भी ताला बंद कर गायब हो जाती हैं. ऐसा ही मामला डबरा की ग्वालियर सिटीजन साख सहकारी संस्था मर्यादित में देखने को मिला जिसमें अचानक ताला लग गया और संचालक गायब हो गया. अब उपभोक्ता हो या संस्था के अभिकर्ता सब चक्कर तो लगा ही रहे हैं.संस्था के संचालक के यहां भी पहुंच रहे हैं पर उसका कोई भी पता लोगों को नहीं मिल पा रहा है.

एसडीएम के पास पहुंचे लोग: आधा दर्जन से अधिक लोग डबरा एसडीएम के पास पहुंचे और उन्हें आवेदन देकर संस्था के खिलाफ कार्रवाई और अपना पैसा दिलाए जाने की मांग की है. पीड़ितों का कहना है कि, हमारा संस्था में खाता है उसमें पैसे भी जमा है जब में पैसा जमा करने गई थी तो वहाँ ताला लगा हुआ था घर गये तो संचालक भी ग़ायब है इसलिए आज आवेदन दिया है.

Balaghat Fraud Case: डबल मनी मामले का भंडाफोड़, दोगुना राशि का प्रलोभन देने वाले ठग गिरफ्तार

किराया दिलाने की मांग: जिस मकान में किराए से लेकर यह संस्था संचालित थी उसके मकान मालिक को भी किराया ना मिलने से ऑफिस का ताला लगाकर ऑफिस को पूरी तरह से बंद कर दिया है. बैंक संचालक के खिलाफ शिकायत कर कार्यवाही कर किराया दिलाने की मकान मालिक के द्वारा की गई है. प्रशासन के द्वारा सभी तथ्यों के आधार पर प्रकरण को जांच में ले लिया गया है. अब देखना होगा कि, आखिर प्रसासन आंगे चलकर इस पर क्या एक्शन लेता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.