ETV Bharat / state

नौकरी देने के बदले गंदी डिमांड करने वाला अफसर होगा बर्खास्त, जानिए क्या है मामला - Demand for job

ग्वालियर में जॉब देने के नाम पर छात्राओं से गंदी डिमांड करने वाला मध्यप्रदेश बीज विकास निगम का अधिकारी बर्खास्त होगा. निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने कहा कि आरोपी को जेल भी भेजा जाएगा.

Gwalior objectional Demand for job
मध्य प्रदेश बीज निगम मंडल के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 15, 2024, 3:38 PM IST

Updated : Jan 17, 2024, 2:54 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने पहुंची तीन छात्राओं से जॉब के बदले एक रात बिताने की मांग करने वाले आरोपी अधिकारी को जेल भेजा जाएगा. मध्य प्रदेश बीज निगम मंडल के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने कहा है कि आरोपी अधिकारी को नोटिस जारी कर दिया है. 3 दिन के अंदर उसको बर्खास्त किया जाएगा और ऐसे अधिकारी को जेल भी भेजा जाएगा. बता दें बीज निगम के प्रोडक्शन असिस्टेंट संजीव कुमार ने छात्राओं को व्हाट्सएप पर मैसेज कर जॉब दिलाने के बहाने एक रात बितानी की डिमांड की.

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज : इस मामले में छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, मध्य प्रदेश बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने कहा है कि जैसे ही यह मामला संज्ञान में आया, उसके बाद उसको नोटिस जारी कर दिया है. इसके साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई कर बर्खास्त करने की भी आदेश दे दिए हैं. भारतीय जनता पार्टी महिला जनशक्ति का सम्मान करती है. ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह आरोपी जेल भी जाएगा.

ALSO READ:

छात्रा को कॉल और मैसेज किया : बता दें कि पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया है कि वह ग्वालियर के कॉलेज में पढ़ती है. 3 जनवरी को एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय में मध्य प्रदेश राज्य बीज निगम में इंटरव्यू के लिए पहुंची थी. इस दौरान भोपाल से आए असिस्टेंट संजीव कुमार ने उनका इंटरव्यू लिया. इंटरव्यू के कुछ घंटे बाद छात्रा को आरोपी ने कॉल और व्हाट्सएप मैसेज किया. पीड़ित छात्रा की व्हाट्सएप पर आरोपी ने लिखा कि मैं आपका सिलेक्शन करवा सकता हूं, लेकिन इससे उसका क्या फायदा होगा. उसके बाद आरोपी ने छात्रा को कॉल किया और उसके बाद बैकग्राउंड और पर्सनल डिटेल जानी. आरोपी ने उससे जॉब के बदले गंदी डिमांड रखी.

ग्वालियर। ग्वालियर में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने पहुंची तीन छात्राओं से जॉब के बदले एक रात बिताने की मांग करने वाले आरोपी अधिकारी को जेल भेजा जाएगा. मध्य प्रदेश बीज निगम मंडल के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने कहा है कि आरोपी अधिकारी को नोटिस जारी कर दिया है. 3 दिन के अंदर उसको बर्खास्त किया जाएगा और ऐसे अधिकारी को जेल भी भेजा जाएगा. बता दें बीज निगम के प्रोडक्शन असिस्टेंट संजीव कुमार ने छात्राओं को व्हाट्सएप पर मैसेज कर जॉब दिलाने के बहाने एक रात बितानी की डिमांड की.

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज : इस मामले में छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, मध्य प्रदेश बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने कहा है कि जैसे ही यह मामला संज्ञान में आया, उसके बाद उसको नोटिस जारी कर दिया है. इसके साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई कर बर्खास्त करने की भी आदेश दे दिए हैं. भारतीय जनता पार्टी महिला जनशक्ति का सम्मान करती है. ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह आरोपी जेल भी जाएगा.

ALSO READ:

छात्रा को कॉल और मैसेज किया : बता दें कि पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया है कि वह ग्वालियर के कॉलेज में पढ़ती है. 3 जनवरी को एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय में मध्य प्रदेश राज्य बीज निगम में इंटरव्यू के लिए पहुंची थी. इस दौरान भोपाल से आए असिस्टेंट संजीव कुमार ने उनका इंटरव्यू लिया. इंटरव्यू के कुछ घंटे बाद छात्रा को आरोपी ने कॉल और व्हाट्सएप मैसेज किया. पीड़ित छात्रा की व्हाट्सएप पर आरोपी ने लिखा कि मैं आपका सिलेक्शन करवा सकता हूं, लेकिन इससे उसका क्या फायदा होगा. उसके बाद आरोपी ने छात्रा को कॉल किया और उसके बाद बैकग्राउंड और पर्सनल डिटेल जानी. आरोपी ने उससे जॉब के बदले गंदी डिमांड रखी.

Last Updated : Jan 17, 2024, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.