ग्वालियर। शहर के कंपू थाना क्षेत्र में रहने वाले दो सीमेंट कारोबारियों राहुल जैन ओर मनीष कोठारी को धमकी देने वाले मुख्य आरोपी को क्राइम ब्रांच पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी रविंद्र कुशवाह और अभि पटेल ने 20-20लाख रुपये की सुपारी पर हत्या की धमकी राहुल जैन और मनीष कोठरी को दी थी. साथ ही कहा था कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है. अगर पैसे नहीं मिले तो दो दिन में उनकी हत्या कर दी जाएगी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. इसमें एक युवक को दतिया तो दूसरे को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है.
धमकी देने वाले की भाषा लग रही थी स्थानीयः जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के नया बाजार में रहने वाले सीमेंट कारोबारी राहुल जैन और मनीष कोठरी को अज्ञात युवक ने फोन के जरिए धमकी दी थी, जिसमें कहा गया था कि दोनों कारोबारियों को मारने के लिए उन्हें 20 लाख रुपये की सुपारी मिली है, यदि जिंदा रहना चाहते हो तों 40 लाख रुपए देना होंगे. धमकी देने वाले ने स्वयं को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था. धमकी देने वाले की भाषा स्थानीय लग रही थी.
आरोपी और कारोबारी के बीच व्यापार संबंधीः व्यापारी से पुलिस ने जानकारी ली तो उसने किसी से रंजिश व दुश्मनी होना नहीं बताया है, जिसके बाद पुलिस ने सिलसिले वार तरीके से कड़ियों को जोड़ा तो मोबाइल पर धमकी देने वाले युवक दतिया के निकले. जांच में पता चला है कि आरोपी और कारोबारी के बीच व्यापार संबंधी रिश्ते भी रहे हैं. धमकी देने वाले युवकों को लग रहा था कि सीमेंट कारोबारियों को धमकाकर उनसे पैसा वसूला जा सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने दोनों कारोबारियों को धमकी दी थी. पुलिस ने धमकी देने वाले और संदिग्ध मोबाइल को जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में रविंद्र कुशवाह और अभि पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक ओर साथी की तलाश की जा रही है.
2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तारः एडिशनल एसपी राजेश डंडौतिया ने बताया कि ''लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर दोनों कारोबारियों को धमकी देने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जल्द कुछ और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.''