ग्वालियर। इंदरगंज थाने में बीती रात लगभग 1:00 बजे एक दुष्कर्म पीड़िता जहर खाकर थाने पहुंच गई. इस पर उसने जब पुलिसकर्मियों को इसके बारे में बताया तो वह सभी सन्न रह गये. उसके बाद पुलिस ने तत्काल पीड़ित महिला को जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. दरअसल, बीती रात इंदरगंज थाना में यह पीड़ित महिला अचानक पहुंची और थाना प्रभारी के चेंबर में जाकर बैठ गई. उसके बाद इस पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत कि नीरज भार्गव नाम का वकील पिछले 2 साल से शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण कर रहा है और वह अपने साथियों के सामने उसको अपनी पत्नी बताता है, लेकिन शादी नहीं कर रहा है. इसके साथ ही उसने मारपीट का भी आरोप लगाया है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस महिला की शिकायत दर्ज नहीं कर रही है.
जयारोग्य अस्पताल में महिला को कराया भर्तीः वहीं, महिला ने पुलिस वालों से कहा कि "मेरी एफआईआर दर्ज नहीं की है तो मैं चूहा मारने की दवा खाकर थाने आई हूं". जैसे ही पुलिस वालों ने यह सब सुना तो सबके होश उड़ गए. उसके बाद थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों ने महिला को तत्काल जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया और उसके बाद उसका इलाज शुरू किया गया. डॉक्टरों के मुताबिक अभी पीड़ित महिला के हालात स्थिर है. सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे, जहां पर पीड़ित महिला का हालचाल जाना और डॉक्टरों से बातचीत की.
एफआईआर की दर्जः इंदरगंज थाना प्रभारी अनिल भदौरिया ने बताया है कि "पीड़ित महिला ने पहले यह लिखकर दिया था कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहती है. पीड़ित महिला पेशे से वकील है और उसने यह आरोप अपने साथी वकील पर ही लगाया है." वहीं बताया गया है कि महिला अपने पति से अलग रहती है और उसका जमीन संबंधी प्रकरण भी कोर्ट में विचाराधीन है. महिला ने अपने बयान में पुलिस अधिकारियों को बताया है कि "नीरज भार्गव उसके साथ 2 साल से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहा है. वह अपने साथियों के सामने उसे पत्नी बताता है और जब शादी के लिए बोलती है तो उसके साथ मारपीट करता है." वहीं, इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अनिल भदौरिया का कहना है कि एफआईआर दर्ज की गई है.