ग्वालियर। शहर के उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र के नूरगंज इलाके में रहने वाली एक किशोरी के साथ उसी के पड़ोस में रहने वाले दो युवकों ने दुष्कर्म कर दिया. घटना 19 सितंबर दोपहर की है. 14 साल की किशोरी बैंक में किसी काम से गई थी, लौटते समय पड़ोसी दो युवक उसे मिले थे. Gwalior Crime News, minor rape in gwalior, Neighbor raped minor in Gwalior
घर छोड़ने का झांसा देकर किया रेप: दोनों ने उसे घर छोड़ने का झांसा दिया और जबरन उसे दीनदयाल नगर स्थित एक सुनसान खदान पर ले गए. जहां एक युवक ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया, जबकि दूसरा इस दौरान चौकीदारी करता रहा. बाद में दोनों आरोपियों ने लड़की को धमकाने के साथ उसे घर के पास छोड़ दिया. लड़की ने अपनी मां को पूरी घटना के बारे में बताया. इसके बाद मां और बेटी थाने पहुंचे. दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. ग्वालियर पुलिस ने दोनों के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण और पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं, किसी भी आरोपी की इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इधर लड़की का पुलिस ने मेडिकल भी कराया गया है.Gwalior Crime News, minor rape in gwalior, Neighbor raped minor in Gwalior