ग्वालियर। शहर में समलैंगिग संबंध और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में कोचिंग चलाने वाला एक शिक्षक इसका शिकार बना है. कोचिंग संचालक की फेसबुक पर से युवक ने दोस्ती हुई. इसके बाद मुलाकात नजदीकियों में बदल गई. युवक ने कोचिंग संचालकर से लॉकडाउन दौरान कोचिंग में ही समलैंगिंक संबंध बनाए. बाद में उसके अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा.
जरूरत पड़ने पर शुरूआत में कोचिंग संचालक ने आरोपी को 16 हजार रुपये दिए. जब पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने धमकाना शुरू कर दिया. पहले तो पीड़ित बदनामी के डर से सबकुछ बर्दाश्त करता, लेकिन परेशान होकर थाना पहुंच गया. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. आरोपी ने वीडियो वायरल भी कर दिए हैं.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के सोशल मीडिया के अकाउंट से जांच की तो पता लगा कि समीर खान आरोपी का फेक नाम है. असल में उसकी पहचान शाकिर निवासी सिकंदर कंपू है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.