ETV Bharat / state

ग्वालियर एयरपोर्ट का होगा विस्तार, आलू अनुसंधान केंद्र की खाली पड़ी 50 एकड़ जमीन वापस लेने की तैयारी

ग्वालियर एयरपोर्ट का विस्तार करने और एयरलाइंस सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रशासन आलू अनुसंधान केंद्र की खाली पड़ी 50 एकड़ जमीन को वापस लेने की तैयारी कर रहा है. जिसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है.

Gwalior Airport will expand
ग्वालियर एयरपोर्ट का होगा विस्तार
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 1:41 PM IST

ग्वालियर। एयरपोर्ट विस्तार और एयरलाइंस सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रशासन ग्वालियर एयरपोर्ट से सटे आलू अनुसंधान केंद्र की खाली पड़ी 50 एकड़ से ज्यादा जमीन को वापस लेने की तैयारी कर रहा है. प्रशासन ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर अनुमति के लिए राज्य सरकार के पास भेज दिया है.

दरअसल आलू अनुसंधान केंद्र ने राज्य सरकार से ली जमीन का लीज अब तक जमा नहीं किया है और उसका आवंटन भी गलत प्रक्रिया में आ गया है, जिसके चलते केंद्र से जमीन वापस ली जा सकती है. वहीं जमीन का उपयोग एयरपोर्ट विस्तार के साथ कार्गो एयरपोर्ट के लिए भी किया जा सकता है. इसकी जानकारी कलेक्टर अनुराग चौधरी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ, मुख्य सचिव एसआर मोहंती को दे दी है.

वहीं कलेक्टर अनुराग चौधरी का कहना है कि ग्वालियर एयरपोर्ट पर ही विस्तार की संभावनाएं हैं और इसके लिए आलू अनुसंधान केंद्र की करीब 50 एकड़ जमीन को लिया जाएगा, साथ ही कार्गो एयरपोर्ट तैयार करने की भी प्लानिंग है. इसके लिए जमीन की जानकारी और प्रस्ताव सरकार के पास भेज दिया गया है. वहां से निर्णय होने पर आगे की कार्रवाई की जएगी. साथ ही बोइंग 737 को ग्वालियर एयर ट्रैफिक से जोड़ने के लिए कवायद चल रही है.

ग्वालियर। एयरपोर्ट विस्तार और एयरलाइंस सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रशासन ग्वालियर एयरपोर्ट से सटे आलू अनुसंधान केंद्र की खाली पड़ी 50 एकड़ से ज्यादा जमीन को वापस लेने की तैयारी कर रहा है. प्रशासन ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर अनुमति के लिए राज्य सरकार के पास भेज दिया है.

दरअसल आलू अनुसंधान केंद्र ने राज्य सरकार से ली जमीन का लीज अब तक जमा नहीं किया है और उसका आवंटन भी गलत प्रक्रिया में आ गया है, जिसके चलते केंद्र से जमीन वापस ली जा सकती है. वहीं जमीन का उपयोग एयरपोर्ट विस्तार के साथ कार्गो एयरपोर्ट के लिए भी किया जा सकता है. इसकी जानकारी कलेक्टर अनुराग चौधरी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ, मुख्य सचिव एसआर मोहंती को दे दी है.

वहीं कलेक्टर अनुराग चौधरी का कहना है कि ग्वालियर एयरपोर्ट पर ही विस्तार की संभावनाएं हैं और इसके लिए आलू अनुसंधान केंद्र की करीब 50 एकड़ जमीन को लिया जाएगा, साथ ही कार्गो एयरपोर्ट तैयार करने की भी प्लानिंग है. इसके लिए जमीन की जानकारी और प्रस्ताव सरकार के पास भेज दिया गया है. वहां से निर्णय होने पर आगे की कार्रवाई की जएगी. साथ ही बोइंग 737 को ग्वालियर एयर ट्रैफिक से जोड़ने के लिए कवायद चल रही है.

Intro:एंकर- ग्वालियर में एयरपोर्ट विस्तार और एयरलाइंस सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रशासन मौजूदा एयरपोर्ट से सटे आलू अनुसंधान केंद्र की खाली पड़ी 50 एकड़ से ज्यादा जमीन को वापस लेने की तैयारी कर रहा है। प्रशासन ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर अनुमति के लिए राज्य सरकार के पास भेज दिया है।

Body:दरअसल आलू केंद्र ने भी राज्य सरकार से ली जमीन का लीज रेंट स्थापना से अब तक जमा नहीं किया है और उनका आवंटन भी गलत प्रक्रिया में आ गया है। ऐसे में आलू केंद्र से जमीन वापस ली जा सकती है और इस जमीन का उपयोग एयरपोर्ट विस्तार के साथ कार्गो एयरपोर्ट के लिए भी किया जा सकता है। ऐसा होने पर एयरलाइंस क्षेत्र में ग्वालियर और भी आगे बढ़ सकेगा। कलेक्टर अनुराग चौधरी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ, मुख्य सचिव एसआर मोहंती को भी इसकी जानकारी दे दी है... कलेक्टर अनुराग चौधरी का कहना है कि ग्वालियर के मौजूदा एयरपोर्ट पर ही विस्तार की संभावनाएं हैं और इसके लिए केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र की करीब 50 एकड़ जमीन को लेकर विस्तार व कार्गो एयरपोर्ट तैयार करने की प्लानिंग है। इसके लिए जमीन की जानकारी व प्रस्ताव सरकार के पास भेज दिया गया है। वहां से निर्णय होने पर आगे की कार्रवाई की जएगी। साथ ही बोइंग 737 को ग्वालियर एयर ट्रैफिक से जोड़ने के लिए कवायद चल रही है।

राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर बीते दिनों एयरपोर्ट अथॉरिटी, स्थानीय प्रशासन के अफसरों की एयरफोर्स स्टेशन प्रबंधन के साथ बैठक हुई थी। जिसमें बोइंग 737 के हिसाब से एयरपोर्ट को तैयार कराने पर चर्चा व निर्णय हुए। अब इन निर्णय के अनुसार एयरपोर्ट अथॉरिटी को एयरफोर्स मुख्यालय से विस्तार कार्यों के लिए अनुमति लेनी होगी। जिसके लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है।
Conclusion:ग्वालियर में कार्गो एयरपोर्ट तैयार होने पर एविएशन सेक्टर का बड़ा निवेश मिलेगा। यहां फिर कार्गो प्लेन औैर पैसेंजर प्लेन की पार्किंग समेत दूसरी सुविधाओं से इनकम होगी। अब तक की प्लानिंग के अनुसार यहां कार्गों एयरपोर्ट बनने के बाद प्लेन हैंगर, मेंटेनेंस के भी काम हो सकेंगे। सरकार और इच्छुक कंपनी ज्वाइंट वेंचर में इस प्रोजेक्ट पर काम करने की प्लानिंग में है।मौजूदा एयरपोर्ट के पास आलू अनुसंधान केंद्र की काफी जमीन खाली पड़ी है और अनुसंधान केंद्र ने जमीन आवंटन प्रक्रिया की शर्तों का पालन भी अब तक नहीं किया है। इसलिए सरकार एयरपोर्ट से सटी इसकी 50 एकड़ जमीन को विस्तार के लिए लेने का मन बना चुकी है। जिस पर कार्गो एयरपोर्ट और हवाई पट्‌टी बढ़ाकर विस्तार हो जाएगा।

बाइट- अनुराग चौधरी--कलेक्टर, ग्वालियर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.