ग्वालियर। व्यापार मेले के शुभारंभ को लेकर अभी भी कयासों का दौर जारी है. बावजूद इसके कुछ खाने-पीने की दुकानें और झूले लगना शुरू हो गए हैं. हालांकि, मेले में 5 फीसदी ही दुकानें और झूले लगे हैं. वहीं व्यापार मेला दुकानदार संघ का कहना है कि उन्हें जल्दी ही मेला आयोजन की अनुमति मिल जाएगी, जिसके बाद भव्य रूप से मेले को सजाया जायेगा.
बिना अनुमति के पहले से दुकानें लगाने के सवाल पर मेला दुकानदार संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया का कहना है कि मेले की घोषणा होने के करीब 10 या 15 दिन बाद ही मेला सुचारू रूप से लगाया जायेगा. फिलहाल दुकानदारों ने अनुमति आने की प्रत्याशा में अपने खाने-पीने के स्टॉल और झूले लगा लिए हैं.
व्यापार मेले से पहले लगे खाने-पीने के स्टाल और झूले
10 फरवरी से व्यापार मेला शुरू होने की उम्मीद है. इसी के मद्देनजर कुछ दुकानदारों ने खाने-पीने के स्टाल और झूले लगाए.
ग्वालियर। व्यापार मेले के शुभारंभ को लेकर अभी भी कयासों का दौर जारी है. बावजूद इसके कुछ खाने-पीने की दुकानें और झूले लगना शुरू हो गए हैं. हालांकि, मेले में 5 फीसदी ही दुकानें और झूले लगे हैं. वहीं व्यापार मेला दुकानदार संघ का कहना है कि उन्हें जल्दी ही मेला आयोजन की अनुमति मिल जाएगी, जिसके बाद भव्य रूप से मेले को सजाया जायेगा.
बिना अनुमति के पहले से दुकानें लगाने के सवाल पर मेला दुकानदार संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया का कहना है कि मेले की घोषणा होने के करीब 10 या 15 दिन बाद ही मेला सुचारू रूप से लगाया जायेगा. फिलहाल दुकानदारों ने अनुमति आने की प्रत्याशा में अपने खाने-पीने के स्टॉल और झूले लगा लिए हैं.