ETV Bharat / state

बाबा बागेश्वर ने शादी के पहले बताई अपनी फैमिली प्लानिंग, जानिए और क्या-क्या कहा - DHIRENDRA KRISHNA SHASTRI

पंडित धीरेंद्र शास्त्री 21 नवंबर से शुरू करेंगे 160 किलोमीटर की पदयात्रा. कहा, "देश में रहने वाले सभी हिंदू"

PANDIT DHIRENDRA SHASTRI
PANDIT DHIRENDRA SHASTRI (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 18, 2024, 7:49 PM IST

छतरपुर: "देश में रहने वाले सभी हिंदू हैं. देश में जो भी मुसलमान रहते हैं वे सभी कन्वर्टेड हैं. असली मुसलमान तो अरब में हैं." ये कहना है बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का. भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा "पहले हम सभी को हिंदू बना लें फिर देश स्वत: हिंदू राष्ट्र बन जाएगा."

हिंदू एकता पदयात्रा का मकसद जात-पात के भेद को खत्म करना

जाने-माने कथावाचक बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा "हिंदू एकता पदयात्रा का मकसद जात-पात के भेद को खत्म करने और कट्टर हिन्दू बनाने का प्रयास करना है. हम शादी करेंगे और कितने बच्चे पैदा करेंगे यह हम नहीं बताएंगे."

PANDIT DHIRENDRA SHASTRI (Etv Bharat)

देश मे बढ़ती जनसंख्या पर बाबा बागेश्वर ने कहा "लोगों का कहना है कि 'हम दो हमारे दो' को देश में सभी परिवारों को अपनाना होगा. लेकिन किसी के लिए अलग नियम कैसे हो सकता है. सभी के लिए एक ही कानून होना चाहिए." वहीं बाबा ने कहा हमारा भी शादी करने का विचार है.

21 नवंबर से 160 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू करेंगे धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू करेंगे. ये पदयात्रा बागेश्वर धाम से आरंभ होकर ओरछा धाम में 29 नवंबर को संपन्न होगी. इस दौरान रास्ते भर लोग रामधुन गाते हुए चलेंगे. रास्ते में कई स्थानों पर भव्य भजन संध्या जैसे कार्यक्रम होंगे, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल होंगे. 8 दिन तक चलने वाली इस यात्रा का समापन ओरछा में होगा.

छतरपुर: "देश में रहने वाले सभी हिंदू हैं. देश में जो भी मुसलमान रहते हैं वे सभी कन्वर्टेड हैं. असली मुसलमान तो अरब में हैं." ये कहना है बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का. भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा "पहले हम सभी को हिंदू बना लें फिर देश स्वत: हिंदू राष्ट्र बन जाएगा."

हिंदू एकता पदयात्रा का मकसद जात-पात के भेद को खत्म करना

जाने-माने कथावाचक बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा "हिंदू एकता पदयात्रा का मकसद जात-पात के भेद को खत्म करने और कट्टर हिन्दू बनाने का प्रयास करना है. हम शादी करेंगे और कितने बच्चे पैदा करेंगे यह हम नहीं बताएंगे."

PANDIT DHIRENDRA SHASTRI (Etv Bharat)

देश मे बढ़ती जनसंख्या पर बाबा बागेश्वर ने कहा "लोगों का कहना है कि 'हम दो हमारे दो' को देश में सभी परिवारों को अपनाना होगा. लेकिन किसी के लिए अलग नियम कैसे हो सकता है. सभी के लिए एक ही कानून होना चाहिए." वहीं बाबा ने कहा हमारा भी शादी करने का विचार है.

21 नवंबर से 160 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू करेंगे धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू करेंगे. ये पदयात्रा बागेश्वर धाम से आरंभ होकर ओरछा धाम में 29 नवंबर को संपन्न होगी. इस दौरान रास्ते भर लोग रामधुन गाते हुए चलेंगे. रास्ते में कई स्थानों पर भव्य भजन संध्या जैसे कार्यक्रम होंगे, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल होंगे. 8 दिन तक चलने वाली इस यात्रा का समापन ओरछा में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.