ETV Bharat / state

ग्वालियर चिड़ियाघर में फिर गूंजी किलकारी, मादा बाघिन मीरा ने दिया 3 शावकों को जन्म - ग्वालियर में मादा टाइगर ने तीन शावकों को जन्म दिया

ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में नन्हे शावकों का कुनबा बढ़ रहा है. गुरुवार को मादा टाइगर मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया. तीनों ही शावक पूरी तरह स्वस्थ बताए जा रहे हैं.

Female tiger Meera gave birth to 3 cubs
मादा बाघिन ने दिया तीन शावकों को जन्म
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 8:21 PM IST

ग्वालियर चिड़ियाघर में गूंजी किलकारी

ग्वालियर। ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में एक बार फिर किलकारियां गूंजी है. चिड़ियाघर में खुशी का माहौल है. मादा टाइगर (बाघिन) 'मीरा' ने तीन नन्हे (टाइगर) शावकों को जन्म दिया है. यह तीन शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं और डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही है. अब 45 दिन तक नन्हे टाइगर आइसोलेशन में रहेंगे. बता दें चिड़िया घर में मौजूद टाइगर लव और टाइगर मीरा से यह तीन नन्हे टाइगरों का जन्म हुआ है.

मीरा ने दिया तीन शावकों को जन्म: गांधी प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में टाइगर मादा मीरा ने गुरुवार को 3 शावकों को जन्म दिया है, जिसके बाद से यहां खुशी का माहौल है. जन्म लेने वाले 3 शावकों में से दो शावक पीले और एक सफेद रंग का है. बताया जा रहा है कि मादा मीरा व नर लव के द्वारा तीसरी बार शावकों को जन्म दिया गया है. मादा मीरा का जन्म भी गांधी प्राणी उद्यान में ही वर्ष 2013 में हुआ था. वहीं कुछ दिन पहले शावक को जन्म देने वाली मादा दुर्गा और उसके दोनों शावक स्वस्थ हैं. उनको भोजन के रूप में हल्का खाना जैसे चिकन सूप, दूध उबले हुऐ अण्डे दिये जा रहे हैं.

कुछ खबर यहां पढ़ें

कुछ दिन पहले मादा दुर्गा ने भी शावकों को दिया जन्म: इससे पहले लगभग 60 दिन पहले भी गांधी प्राणी उद्यान की टाइगर दुर्गा ने भी दो नन्हे शावकों को जन्म दिया था. जिन्हें 42 दिन की आइसोलेशन अवधि समाप्त होने के बाद कुछ दिन पहले ही खुले बड़े में छोड़ा गया है. वहीं चिड़ियाघर प्रभारी उपेंद्र यारों का कहना है कि ग्वालियर चिड़ियाघर में लगातार नन्हे शावकों का कुनबा बढ़ रहा है और यह काफी खुशी की बात है. अभी माता बाघिन मीरा ने तीन नन्हे शावकों को जन्म दिया है और यह शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं.

ग्वालियर चिड़ियाघर में गूंजी किलकारी

ग्वालियर। ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में एक बार फिर किलकारियां गूंजी है. चिड़ियाघर में खुशी का माहौल है. मादा टाइगर (बाघिन) 'मीरा' ने तीन नन्हे (टाइगर) शावकों को जन्म दिया है. यह तीन शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं और डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही है. अब 45 दिन तक नन्हे टाइगर आइसोलेशन में रहेंगे. बता दें चिड़िया घर में मौजूद टाइगर लव और टाइगर मीरा से यह तीन नन्हे टाइगरों का जन्म हुआ है.

मीरा ने दिया तीन शावकों को जन्म: गांधी प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में टाइगर मादा मीरा ने गुरुवार को 3 शावकों को जन्म दिया है, जिसके बाद से यहां खुशी का माहौल है. जन्म लेने वाले 3 शावकों में से दो शावक पीले और एक सफेद रंग का है. बताया जा रहा है कि मादा मीरा व नर लव के द्वारा तीसरी बार शावकों को जन्म दिया गया है. मादा मीरा का जन्म भी गांधी प्राणी उद्यान में ही वर्ष 2013 में हुआ था. वहीं कुछ दिन पहले शावक को जन्म देने वाली मादा दुर्गा और उसके दोनों शावक स्वस्थ हैं. उनको भोजन के रूप में हल्का खाना जैसे चिकन सूप, दूध उबले हुऐ अण्डे दिये जा रहे हैं.

कुछ खबर यहां पढ़ें

कुछ दिन पहले मादा दुर्गा ने भी शावकों को दिया जन्म: इससे पहले लगभग 60 दिन पहले भी गांधी प्राणी उद्यान की टाइगर दुर्गा ने भी दो नन्हे शावकों को जन्म दिया था. जिन्हें 42 दिन की आइसोलेशन अवधि समाप्त होने के बाद कुछ दिन पहले ही खुले बड़े में छोड़ा गया है. वहीं चिड़ियाघर प्रभारी उपेंद्र यारों का कहना है कि ग्वालियर चिड़ियाघर में लगातार नन्हे शावकों का कुनबा बढ़ रहा है और यह काफी खुशी की बात है. अभी माता बाघिन मीरा ने तीन नन्हे शावकों को जन्म दिया है और यह शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.